श्लोका क्यों हैं अरबपति अंबानी खानदान के लिए परफेक्ट बहू? एंटीलिया को स्वर्ग बनाते हैं आकाश की पत्नी के ये 3 गुण
अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता बेशक ही खूबसूरती, संस्कार तो सूझ-बूझ के मामले में भी सबसे अलग और परफेक्ट हैं। आकाश अंबानी की पत्नी अब अपना खुद का स्टार्ट अप भी चालू कर रही हैं, ऐसे में देखें ऐसी कौन सी खूबियां हैं जो श्लोका को परफेक्ट अंबानी बहू बनातीं हैं।
अंबानी परिवार की बड़ी बहू
मुकेश और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश की पत्नी श्लोका मेहता बेशक ही अंबानी खानदान के लिए परफेक्ट बहू हैं। श्लोका पति और परिवार का ध्यान रखने से लेकर अब अपना खुद का काम भी शुरु कर रही हैं।
परिवार जोड़ने वाली बहुरानी
बेशक ही मुकेश अंबानी की बड़ी बहू श्लोका में परिवार को जोड़कर रखने वाले सारे गुण हैं। हाल ही में अपना स्टार्टअप शुरू करने वाली श्लोका ने पति और परिवार के बिजनैस में भी खूब सपोर्ट किया है।
क्यों हैं परफेक्ट बहू
अंबानियों की गुणवंती बहू श्लोका के स्टार्टअप की को फाउंडर ने बताया कि श्लोका के 3 गुण ऐसे हैं। जो उन्हें एकदम परफेक्ट और सबसे अलग खास बनाते हैं। जिनमें से एक श्लोका मेहता की सच्चाई और साफ दिल है।
ये भी है खूबी
सच्चाई के साथ श्लोका की एक खूबी उनकी आगे की प्लानिंग करना और संतुलित तरीके से अपने भविष्य के लिए गोल सेट करना भी है। ये वाली खूबी काम काज से लेकर परिवार में भी खूब काम आती है।
सबसे बड़ी खूबी है ये
श्लोका की एक और बड़ी खूबी ये है कि, वे एकदम ट्रांसपेरेंट हैं। यानि की जो उनके दिल में है वही उनकी ज़ुबान पर होगा। और हर किसी में ये वाली खूबी होनी ही चाहिए।
इस सप्ताह सूर्य और बुध इन 5 राशि वालों को कर देंगे मालामाल!
IPL में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज, टॉप पर RCB के दो दिग्गज
शरीर में जमा यूरिक एसिड को खींचकर बाहर कर देते हैं ये घरेलू नुस्खे, जड़ से खत्म होगी जोड़ों के दर्द की समस्या
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited