Kerala की इन तस्वीरों में दिखता है स्वर्ग, प्रकृति की गोद में मिलता है मां के आंचल वाला सुकून, ये नहीं देखा तो क्या देखा
Beautiful Photos of Kerala: केरल के बारे में कहा जाता है कि यहां खुद भगवान का वास है। दरअसल इस राज्य की प्राकृतिक सुंदरता अलौकिक है और जाने वालों को यहां स्वर्ग की सैर का आभास होता है। देखें केरल की 10 ऐसी ही लाजवाब फोटोज।
केरल स्वर्ग है !
Kerala Photos: एक रिपोर्ट में बताया गया है कि दुनिया की 10 जगहें ऐसी हैं जिनको स्वर्ग जैसा सुंदर बताया गया है। इन केरल का नाम भी शामिल है। भारत का ये राज्य अपने नैसर्गिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है। पहाड़, झरने, समुद्री तट और बैक वॉटर - सब मिलकर केरल को एक ऐसी जगह बनाते हैं जहां सच में भगवान का खुद का वास लगता है। अगर आप केरल गए हैं तो आपकी यादें ताजा करने और अगर नहीं गए हैं तो भगवान के घर कहे जाने वाले केरल की कुछ तस्वीरें देखकर अपनी आंखों को सुकून दे सकते हैं।
ये कन्नूर का इजरा बीच है। यहां कुछ वक्त बिताना आपको लंबे अर्से तक तनाव मुक्त कर सकता है।
अलपुज्जा बैक वॉटर की ये सुनहरी आभा आपको इस दुनिया से दूर किसी और ही लोक में ले जाएगी।
मुन्नार के बारे में सुना होगा, ये एक तस्वीर ही इसे स्वर्ग साबित करने को काफी है।
डूबता सूरज इतना खूबसूरत भी हो सकता है, केरल के Thottada Beach का ये नजारा आपको बांध लेगा।
इतना साफ पानी कि परछाई एकदम आइने में दिखता अक्स लगे - ये है केरल की अष्टामुदी लेक।
यूं ही नहीं सब मुन्नार के दीवाने हैं... ये तस्वीर को एक छटा भर है।
मरारी बीच की शांत खूबसूरती - प्रकृति मां की गोद में बैठने वाली अनुभूति है।
ये इद्दुक्की की चिन्नार वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी का नजारा है जो सीधा स्वर्ग जाने का मार्ग लगता है।
ये पेंटिंग नहीं, सजीव तस्वीर है केरल के बैक वॉटर्स की खूबसूरती की।
केरल का अट्टूकड अपने झरनों और सुकून भरी ताजी हवा के लिए मशहूर है। (Pics: instagram/keralatourism)
पति-पत्नी और वो! किसकी वजह से आई चहल और धनश्री के रिश्ते में दरार?
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
TMKOC के सोढ़ी सिंह की हालत हुई नाजुक, पिचके गाल, सांस लेने में तकलीफ, मौत के मुंह से आए हैं गुरुचरण सिंह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited