हफ्तेभर में निकालें 6 Pack ABS, घर पर करें ये 5 एक्सरसाइज

Workout For abs at home: आजकल युवाओं में बॉडी बिल्डिंग का क्रेज जमकर बोल रहा है। हर युवा 16 का डोला 46 की छाती पाने की चाहत रखता है। वहीं हर नौजवान सलमान खान और टाइगर श्रॉफ जैसे 6 पैक ऐब्स पाना पाना चाहता है। ऐसे में यहां हम 6 पैक ऐब्स के लिए जबरदस्त एक्सरसाइज लेकर आए हैं, इस वर्कआउट प्लान को फॉलो कर अपने 7 पैक निकाल सकते हैं।

जंपिंग जैक
01 / 05

जंपिंग जैक

सबसे पहले वार्मअप के साथ जंपिंग जैक से एक्सरसाइज की शुरुआत करें। इसके कम से कम 50-50 के तीन सेट जंपिंग जैक लगाएं।

प्लैंक
02 / 05

प्लैंक

इसके बाद प्लैंक करें। प्लैंक्स ऐब्स बनाने के लिए किसी जादुई एक्सरसाइज से कम नहीं है।

क्रंचेज
03 / 05

क्रंचेज

यह ना केवल 6 पैक ऐब्स निकालने में कारगार होता है बल्कि मांसपेशियों को भी मजबूत बनाता है। ऐसे में कम से कम 12-12 के तीन सेट क्रेंचेज के लगाएं।

लेग लिफ्ट
04 / 05

लेग लिफ्ट

बता दें लेन लिफ्ट आपकी पूरी बॉडी के फैट को तेजी से कम करने में कारगार होता है। साथ ही यह पेट की चर्बी को कम करता है।

देशी पुशअप
05 / 05

देशी पुशअप

आपको देशी पुशअप अप एंड डाउन की पोजिशन में लगाना है, इससे आपके की चर्बी गायब होगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited