लुट पुट गया Fashion: करोड़ों की मालकिन बनी शतुरमुर्ग, वजन छिपाने को इस हसीना ने लपेटी साड़ी, नई एक्‍ट्रेस ने तो पहने बच्‍चों वाले कपड़े

सब्यसाची की 25वीं सालगिरह के फंक्शन में पहुंची आलिया भट्ट से लेकर सोनम, दीपिका तक के लुक्स की खूब चर्चा हो रही है। हालांकि कुछ के लुक अच्छे रहे तो बॉलीवुड की हसीनीओं के लुक्स देख आप भी सिर पकड़ लेंगे। देखें सब्यसाची एनिवर्सरी के सबसे खराब कपड़े, फैशन ब्लंडर, बॉलीवुड का खराब फैशन।

सब्यसाची 25वीं एनिवर्सरी के वायरल लुक्स
01 / 06

सब्यसाची 25वीं एनिवर्सरी के वायरल लुक्स

ब्लैक ड्रेस कोड वाले सब्यसाची इवेंट में बॉलीवुड बालाओं का गजब जलवा रहा। हालांकि गिने चुने अच्छे लुक्स के अलावा बॉलीवुड का फेल्ड फैशन अपने चरम पर था। आलिया की साड़ी से लेकर अदिति राव का बोरिंग सूट लुक तो यहां देखें इवेंट के सबसे वायरल लुक्स कौन से है।

शरवरी की साड़ी
02 / 06

शरवरी की साड़ी

शरवरी वाघ का साड़ी लहंगा वाला लुक हालांकि काफी अच्छा लगा। डीप वी के शर्ट लुक वाले ब्लाउज के साथ शरवरी ने गोल्डन के कंट्रास्ट वाली साड़ी पहनी थी। फॉलिंग ड्रेप के साथ शरवरी का लुक काफी वायरल हुआ है। लेकिन अब ये ड्रेप काफी बार स्पॉट हो चुका है।

अनन्या पांडे की फ्रॉक
03 / 06

अनन्या पांडे की फ्रॉक

अनन्या पांडे का लुक बहुत ही ज्यादा बचकाना लग रहा था। नेट पौंचू जैसी फ्रॉक, स्टॉकिंग्स के साथ बो स्कार्फ में अनन्या क्यूट तो लगीं लेकिन लुक और अच्छा हो सकता था। वहीं उनका पर्स तो फैंस को काफी मिसमैच्ड लगा।

सोनम कपूर का स्कर्ट टॉप
04 / 06

सोनम कपूर का स्कर्ट टॉप

सोनम ने इवेंट के लिए ब्लैक बंडी और बटन वाला पेंसिल स्कर्ट पहना था। उसी के साथ सोनम ने ओवरकोट जैसे ब्लैक फर वाला जैकेट पहना था। सोनम के लुक की शुतुरमुर्ग से तुलना हो रही है। बेशक ही सोनम का लुक काफी अतरंगी था। वहीं ऐसे लुक के साथ कुंदन का रानी हार और खराब लगा।

शोभिता का गाउन
05 / 06

शोभिता का गाउन

शोभिता ने पतले स्ट्रेप वाला बाघ स्टाइल का बॉडीकॉन गाउन पहना था। शोभिता का हेयरस्टाइल लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया। वहीं उनका आउटफिट इवेंट के ड्रेस कोड से भी अलग था, इस लुक की स्टाइलिंग और अच्छी हो सकती थी।

बिपाशा बसू की साड़ी
06 / 06

बिपाशा बसू की साड़ी

बिपाशा बसू की साड़ी भी फेल ही रही, ऐसी डिट्टो साड़ी दीपिका पहले पहन चुकी हैं। वहीं बोट नेक इनर जैसा ब्लाउज तो और खराब लग रहा था।। स्टाइलिंग भी काफी बोरिंग थी। स्लीक बन, ज्वेलरी भी ठीक ही लगा। वहीं उनकी लिपस्टिक तो बहुत ही ओवर लग रही थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited