​दोनों बीवियों के लिए एक जैसे कपड़े सिलवाते हैं अरमान मलिक, गजब है देसी स्टाइल​

दो बीवियों वाले यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों पत्नियां लगभग हर वक्त एकदम एक जैसे ही कपड़े पहनती हैं। दोनों पायक और कृतिका का देसी स्टाइल अक्सर फैंस को खूब पसंद आता है, यहां देखें मिसेज मलिक का लेटेस्ट साड़ी ब्लाउज से लेकर लहंगा और सूट तक का कलेक्शन जो गर्मियों में गजब लगेगा।

लंहगा डिजाइन
01 / 05

लंहगा डिजाइन

पायल और कृतिका दोनों ही अक्सर एक जैसे तो गजब की स्टाइल वाली ड्रेसेज पहनती हैं। मेहंदी ग्रीन रंग का दोनों का ये सिंपल और सुंदर लुक का लहंगा भी काफी अच्छा है।

अनारकली सूट
02 / 05

अनारकली सूट

पायल और कृतिका का ये नीले रंग का कट स्लीव्स वाला अनारकली सूट काफी प्यारा लुक दे रहा है। गर्मियों में पहनने के लिए इस तरह की कुर्तियां साटन तो शिफॉन या चिकनकारी, ऑर्गेंजा फैब्रिक में सिलवाई जा सकती है।

पटियाला सूट
03 / 05

पटियाला सूट

पटियाला पैटर्न का ये सूट भी इस मौसम के हिसाब से काफी स्टाइलिश लुक देगा। पायल और कृतिका ने सिंपल सी सफेद कुर्ती के साथ धोती पैटर्न वाली पटियाला सलवार स्टाइल की थी।

साड़ी ब्लाउज डिजाइन
04 / 05

साड़ी ब्लाउज डिजाइन

पायल की लाल तो कृतिका की गुलाबी साड़ी दोनों ही बहुत ही देसी और खूबसूरत लुक दे रही है। ऐसी साड़ी के साथ स्वीटहार्ट नेक और नए डिजाइन का स्क्वैयर नेक ब्लाउज खूब सजता है।

शरारा सूट
05 / 05

शरारा सूट

फ्रॉक पैटर्न की कुर्ती के साथ अरमान मलिक की पत्नियों ने कम फ्लेयर वाली शरारा पैंट्स स्टाइल की थी। कंट्रास्ट की बॉटम की ऐसी सीक्वेंस वर्क डिजाइनर कुर्ती के साथ अच्छी लगेगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited