WTC फाइनल को लेकर नॉथन लॉयन ने की नए फॉर्मेट में रोहित शर्मा वाली मांग
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन ने आईसीसी के सामने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को लेकर बड़ी मांग की है। लॉयन ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के सुर से सुर मिलाते हुए उनकी ही मांग को नए सिरे से दोहराया है। लॉयन को भी विराट की तरह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल यानी अल्टीमेट टेस्ट का फॉर्मेट पसंद नहीं आया है। उन्होंने आईसीसी से इसमें बदलाव करने का अनुरोध किया है।

तीन टेस्ट की सीरीज हो WTC का फाइनल
लॉयन रोहित की मांग में सुधार करते हुए फाइनल के आयोजन का एक अनोखा और नया तरीका सुझाते हुए कई देशों में तीन मैचों की श्रृंखला के आयोजन का सुझाव दिया है। ये एक बदलाव लॉयन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फॉर्मेट में चाहते हैं।

इससे बढ़ेगा फाइनल का रोमांच
लॉयन का मानना है कि कई मैचों का फाइनल टेस्ट क्रिकेट की भावना और रोमांच को बेहतर ढंग से दर्शाएगा। एक फाइनल मैच के आयोजन के स्थान के स्थान पर अलग-अलग स्थान पर फाइनल मैच की सीरीज का आयोजन होना चाहिए। क्योंकि एक टेस्ट मैच एक सत्र में प्रदर्शन पर निर्भर हो सकता है।

इन देशों में हों फाइनल मुकाबले
लॉयन के मुताबिक इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत में तीन फाइनल मुकाबले खेले जा सकते हैं क्योंकि तीनों जगह परिस्थितियां अलग-अलग होंगी। ये मौजूदा फॉर्मेट से थोड़ा बेहतर होगा। हालांकि टीमों के पास समय की कमी है लेकिन यह टीमों को अपना दबदबा दिखाने और फाइनल 3-0 से जीतने का मौका दे सकती हैं।

वर्ल्ड कप की तरह है टेस्ट चैंपियनशिप
वर्तमान में केवल टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने वाले लॉयन का मानना है ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप उनके लिए वर्ल्ड कप की तरह है। जब आप 2 साल तक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ मुकाबला करते हैं आपको हर स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करना होता है।

लॉर्ड्स में खेल जाएगा तीसरे चक्र फाइनल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र का फाइनल भी इंग्लैंड में ही खेला जाएगा। हालांकि इस बार फाइनल 11 जून, 2025 को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। साल 2021 में फाइनल साउथैम्पटन और 2023 में ओवल में खेला गया था।

एक केला खाकर अश्वनी कुमार ने लगा दी KKR की लंका, डेब्यू पर रचा इतिहास

IPL के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

IAS की तैयारी के लिए क्या है सही उम्र, कब से शुरू करें UPSC की पढ़ाई

धरती कितनी स्पीड से घूमती है, 365 दिनों में लगाती है सूरज का एक चक्कर

IPL 2025 में रातों-रात इन 4 युवा खिलाड़ियों को मिल गई पहचान

April Fool 2025 Jokes: अप्रैल फूल डे पर दोस्तों को भेजें ये मस्तीभरे मजेदार जोक्स और चुटकुले, हंस हंस कर होंगे लोटपोट

Vinayak Chaturthi 2025: विनायक चतुर्थी आज, जानिए भगवान गणेश की पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और महत्व की पूरी जानकारी यहां

LPG Price 1 April 2025: सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, नवरात्रि के बीच उपभोक्ताओं को राहत

April Fool Day 2025: गर्लफ्रेंड का बनाएं पोपट, आज अप्रैल फूल दिवस पर शेयर करें ये मजेदार चुटकुले और शायरी.. हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे सब

J&K के कठुआ में फिर तड़तड़ाई गोलियां, सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी; जंगल में 3 आतंकी फंसे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited