WTC फाइनल को लेकर नॉथन लॉयन ने की नए फॉर्मेट में रोहित शर्मा वाली मांग

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन ने आईसीसी के सामने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को लेकर बड़ी मांग की है। लॉयन ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के सुर से सुर मिलाते हुए उनकी ही मांग को नए सिरे से दोहराया है। लॉयन को भी विराट की तरह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल यानी अल्टीमेट टेस्ट का फॉर्मेट पसंद नहीं आया है। उन्होंने आईसीसी से इसमें बदलाव करने का अनुरोध किया है।

01 / 05
Share

​तीन टेस्ट की सीरीज हो WTC का फाइनल

लॉयन रोहित की मांग में सुधार करते हुए फाइनल के आयोजन का एक अनोखा और नया तरीका सुझाते हुए कई देशों में तीन मैचों की श्रृंखला के आयोजन का सुझाव दिया है। ये एक बदलाव लॉयन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फॉर्मेट में चाहते हैं।

02 / 05
Share

इससे बढ़ेगा फाइनल का रोमांच

लॉयन का मानना है कि कई मैचों का फाइनल टेस्ट क्रिकेट की भावना और रोमांच को बेहतर ढंग से दर्शाएगा। एक फाइनल मैच के आयोजन के स्थान के स्थान पर अलग-अलग स्थान पर फाइनल मैच की सीरीज का आयोजन होना चाहिए। क्योंकि एक टेस्ट मैच एक सत्र में प्रदर्शन पर निर्भर हो सकता है।

03 / 05
Share

इन देशों में हों फाइनल मुकाबले

लॉयन के मुताबिक इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत में तीन फाइनल मुकाबले खेले जा सकते हैं क्योंकि तीनों जगह परिस्थितियां अलग-अलग होंगी। ये मौजूदा फॉर्मेट से थोड़ा बेहतर होगा। हालांकि टीमों के पास समय की कमी है लेकिन यह टीमों को अपना दबदबा दिखाने और फाइनल 3-0 से जीतने का मौका दे सकती हैं।

04 / 05
Share

वर्ल्ड कप की तरह है टेस्ट चैंपियनशिप

वर्तमान में केवल टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने वाले लॉयन का मानना है ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप उनके लिए वर्ल्ड कप की तरह है। जब आप 2 साल तक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ मुकाबला करते हैं आपको हर स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करना होता है।

05 / 05
Share

लॉर्ड्स में खेल जाएगा तीसरे चक्र फाइनल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र का फाइनल भी इंग्लैंड में ही खेला जाएगा। हालांकि इस बार फाइनल 11 जून, 2025 को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। साल 2021 में फाइनल साउथैम्पटन और 2023 में ओवल में खेला गया था।