New Vande Bharat Express: देश के कोने-कोने से चलने वाली हैं 10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस, कुछ ही घंटों में सफर होगा पूरा

10 New Vande Bharat Express Route & Timing: वंदे भारत ट्रेन को लेकर रोज नए-नए अपडेट सामने आते रहते हैं बता दें कि 15 सितंबर को उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उडीसा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र के कई प्रमुख शहरों के लिए 10 नई वंदे भारत ट्रेनें लांच हो रही हैं।

01 / 07
Share

​10 नई वंदे भारत ट्रेनें चलने जा रही हैं

10 नई वंदे भारत ट्रेनों ( New Vande Bharat Express) को बेड़े में शामिल किया जा रहा है जो देश के विभिन्न राज्यों के तमाम शहरों तक जायेंगी, 15 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी इन गाड़ियों को हरी झंडी दिखाएंगे ये ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र के कई प्रमुख शहरों को कवर (New Vande Bharat Express Route) करेंगी, इन ट्रेनों की टाइमिंग (New Vande Bharat Express Timing) क्या रहेगी वहीं सफर करने के लिए कितना किराया खर्च करना होगा, जानिए ये सब

02 / 07
Share

​ये 10 नई वंदे भारत होंगी संचालित​

ये 10 नई वंदे भारत होंगी संचालित- पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस (Patna-Tatanagar Vande Bharat Express), टाटानगर- बरहामपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (Tatanagar Berhampur Vande Bharat Express), वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस (Varanasi-Deoghar Vande Bharat Express),आगरा कैंट-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस (Agra Cantt-Varanasi Vande Bharat Express)

03 / 07
Share

10 नई वंदे भारत जोड़ेंगी देश को

हावड़ा-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस (Howrah-Rourkela Vande Bharat Express),दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस (Durg-Vishakhapatnam Vande Bharat Express),हावड़ा गया वंदे भारत एक्सप्रेस (Howrah Gaya Vande Bharat Express) हैं।

04 / 07
Share

​हुबली-पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा- भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस

हुबली-पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस (Hubli-Pune Vande Bharat Express), हावड़ा- भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (Howrah-Bhagalpur Vande Bharat Express), नागपुर-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस (Nagpur-Secunderabad Vande Bharat Express) हैं।

05 / 07
Share

​वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस​

वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी कैंट स्टेशन से सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर खुलेगी और दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर देवघर स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर देवघर से चलकर रात 10 बजकर 20 मिनट पर वाराणसी कैंट पहुंचेगी।

06 / 07
Share

​टाटानगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस​

टाटानगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन चलने की उम्मीद है। पटना से टाटानगर की दूरी 7 घंटे में कवर होगी। संभावित शेड्यूल के मुताबिक, यह ट्रेन सुबह 6 बजे टाटानगर से रवाना होगी और दोपहर 1 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में यही ट्रेन दोपहर 3 बजे पटना से चलकर रात 11 बजे टाटानगर पहुंचेगी।

07 / 07
Share

​आगरा-वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत ​

आगरा-वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन ताजनगरी के आगरा कैंट स्टेशन से खुलने के बाद टूंडला जंक्शन, इटावा जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन पर ठहरते हुए वाराणसी जाएगी। यह ट्रेन आगरा कैंट से सुबह 6 बजे खुलेगी और दोपहर 1 बजे वाराणसी जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में यह वाराणसी से दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर चलेगी और रात 10 बजकर 20 मिनट पर आगरा कैंट पहुंचेगी।