92 फाटक और 14 लाख क्यूसेक पानी से तबाही के मुहाने पर खड़ा बिहार, गंगा-कोसी और गंडक ने धरा खतरनाक रौद्र रूप
बिहार इस समय तबाही के मुहाने पर खड़ा है। बिहार की प्रमुख नदी गंगा विकराल रूप धर चुकी है। बिहार का शोक कही जाने वाले कोसी नदी भी 56 साल की रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में है। कोसी में लगभग 7.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ दिया गया है। उधर गंडक भी अपने उफान है और 6.8 लाख क्यूसेक पानी इधर से भी निकलने वाला है। इसके अलावा कमला बगान, बूढ़ी गंडक और बागमती भी उफान पर है।
कोसी तोड़ेगी 56 साल का रिकॉर्ड
नेपाल से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण कोसी बैराज भर चुका है। बैराज से लगातार पानी छोड़ा जा चुका है। 56 सालों में पहली बार है, जब कोसी बैराज से 7 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने की तैयारी हो रही है। इससे पहले 5 अक्टूबर 1968 को 7.88 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। आज रात तक कोसी नदी का जलस्तर 15-30 सेमी बढ़ने की उम्मीद है। और पढ़ें
कोसी बैराज के सभी 56 गेट खोले गए
कोसी बैराज के सभी 56 गेट खोल दिए गए हैं। लगातार बारिश के कारण कोसी नदी का जल प्रवाह तेजी से बढ़ गया है। नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार हो रही वर्षा के कारण सीमावर्ती जिलों में कई स्थानों पर नदियों का जलस्तर खतरे के निशान पर या उससे ऊपर पहुंच गया है। जल संसाधन विभाग ने सभी क्षेत्रीय अभियंताओं को तटबंधों, संरचनाओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से आगामी 48 घंटों तक संवेदनशील, अतिसंवेदनशील स्थलों पर कैंप करने का निर्देश दिया गया है।और पढ़ें
कोसी-गंडक से कितना पानी छोड़ा गया
कोसी शनिवार सुबह आठ बजे कोसी बीरपुर बैराज से 7.54 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। वहीं गंडक नदी पर स्थित वाल्मीकिनगर बैराज से लगभग 6.87 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। नेपाल में लगातार अत्यधिक एवं अप्रत्याशित बारिश हो रही है, जिसके चलते आगामी 48 घंटों के दौरान नेपाल से आने वाली गंडक, कोसी, महानंदा आदि नदियों में अप्रत्याशित जलस्राव प्रवाहित होने की संभावना है।और पढ़ें
गंडक तोड़ेगी 21 साल पुराना रिकॉर्ड
गंडक के वाल्मीकिनगर बैराज भी 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में है। गड़क बैराज के सभी 36 गेट खोल दिए गए हैं। गंडक से निकलने वाला पानी बिहार के निचले हिस्से में तबाही मचा देगा। सोमवार की सुबह तक गंडक नदी का जलस्तर आज शाम की तुलना में 40 सेमी से अधिक बढ़ने की उम्मीद है।
गंगा का भी विकराल रूप
बिहार में गंगा का जलस्तर पिछले कुछ दिनों से कम हो रहा था, लेकिन आज से इसके भी बढ़ जाने की संभावना है। गंगा पहले से ही उफान पर थी, अब कोसी और गंडक के रौद्र रूप धरने के कारण गंगा भी विकाराल हो जाएगी। आज रात तक गंगा का जलस्तर आज शाम की तुलना में 5-15 सेमी बढ़ने की उम्मीद है। कोसी और गंडक का पानी जब गंगा में मिलेगा और बिहार में और तबाही मच सकती है।और पढ़ें
बिहार के कितने जिले बाढ़ से प्रभावित
बिहार में गंगा नदी के किनारे बसे करीब 12 जिलों के कुल 376 पंचायतों में बाढ़ जैसे हालात हैं और निचले इलाकों में रहने वाले करीब 13.56 लाख लोग बढ़ते जलस्तर से प्रभावित हुए हैं। इन जिलों के निचले इलाकों से बड़ी संख्या में लोगों को निकालकर बाढ राहत शिविरों में लाया गया है। इन प्रभावित 12 जिलों में बक्सर, भोजपुर, सारण, वैशाली, पटना, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर और कटिहार शामिल हैं।। लेकिन कोसी और गंडक में पानी छोड़े जाने के बाद बाढ़ का दायरा और बढ़ सकता है।और पढ़ें
बिहार में कौन-कौन सी नदियां उफान पर
बिहार में गंगा, कोसी, और गंडक तो उफान पर है ही, इसके अलावा कमला बगान, पुनपुन, बूढ़ी गंडक, बागमती जैसी बड़ी और कई अन्य छोटी नदियां उफान पर हैं। सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, शिवहर, औराई और सुप्पी में बागमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है। मधुबनी, लखनौर और झंझारपुर में कमला बलान नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है। अररिया में परमान नदी का जलस्तर खतरे के निशान 47 मीटर से ऊपर है। इन नदियों के किनारे बसे गांव और शहर बाढ़ की चपेट में हैं। हजारों हेक्टयर फसल बर्बाद हो चुके हैं, हजारों लोगों को घर छोड़ना पड़ा है।और पढ़ें
दिमाग का दही करने वाले सवाल, दम है तो ट्राई करें
Nov 26, 2024
वेट लॉस के लिए Rishabh Pant से सीखें ये 5 आदतें, कम मेहनत में तेजी से कम होगा बैली फैट, पिचकेगा ढोलक जैसा पेट
इस मूलांक वालों से कभी नहीं लेना पंगा, इनकी कही हर बात हो जाती है सच!
अमीर लोग घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में जरूर रखते हैं ये खास चीजें
पति की किस्मत चमका देती हैं ऐसी लड़कियां, मां लक्ष्मी का मानी जाती हैं रूप
Diljit Dosanjh इन नक्षत्र के हैं जातक, दुनिया में खूब नाम कमाते हैं ऐसे लोग
Sambhal Violence: संभल में कब तक बंद रहेगा इंटरनेट? स्कूल-दुकान खुले; कब तक लौटेगा अमन चैन
Manipur Violence: मणिपुर के जिन जिलों में लगे हैं कर्फ्यू, वहां अनिश्चित काल के लिए बंद हो गए स्कूल और कॉलेज
मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी पर बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ की संपत्ति कुर्क
STF के हत्थे चढ़ा लॉरेंस बिश्नोई का साथी, वीडियो कॉल कर फंसा शातिर संपत नेहरा
मुंबई उपनगरीय खंड पर और 13 एसी लोकल ट्रेन सेवाएं होंगी शुरू, पश्चिम रेलवे का बड़ा फैसला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited