Maha Kumbh: 26 नक्काशीदार मूर्तियां बनेंगी महाकुंभ का आकर्षण, वैज्ञानिक तरीके से किया जा रहा ट्रैफिक मैनेजमेंट
Attraction of Maha Kumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होने वाले अलौकिक महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं। महाकुंभ में श्रद्धालुओं का स्वागत अर्जुन, गरुड़, नंदी और ऐरावत करेंगे। योगी सरकार के निर्देश पर 26 चौराहों को विशेष रूप देने की योजना बनाई गई है। 26 नक्काशीदार मूर्तियां महाकुंभ का आकर्षण बनेंगी। वैज्ञानिक तरीके से ट्रैफिक मैनेजमेंट और सांस्कृतिक विविधता का सामंजस्य होगा। 6 चौराहों पर काम पूरा हो चुका है, जबकि एक सप्ताह में बाकी 20 को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
26 नक्काशीदार मूर्तियां लोगों को करेंगी आकर्षित
महाकुंभ में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार आदिकालीन भारतीय संस्कृति की दिव्यता और अलौकिकता का दर्शन होने जा रहा है। आप चाहे किसी भी परिवहन के माध्यम से प्रयागराज पहुंचें, आपके स्वागत में स्वयं अर्जुन, गरुड़, नंदी, ऐरावत और मां गंगा के साथ ही श्रवण कुमार भी मौजूद रहेंगे। पौराणिक महत्व की ये 26 नक्काशीदार मूर्तियां महाकुंभ में आने वाले देशी विदेशी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र बनने जा रही हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रयागराज के 26 प्रमुख चौराहों पर स्थापित करने का काम जोर-जोर से चल रहा है।
श्रद्धालुओं को आकर्षित करेंगी मूर्तियां
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप इस बार के महाकुंभ को दिव्य, नव्य और भव्य बनाने की तैयारी चल रही है। इसके तहत पौराणिक एवं भारतीय संस्कृति के महत्व की नक्काशीदार मूर्तियां शहर के प्रमुख चौराहों पर सजाई जा रही हैं। इनमें अर्जुन, गरुड़, नंदी, गदा के अलावा मां गंगा सहित तमाम ऐसी मूर्तियां है जो श्रद्धालुओं को आकर्षित करेंगी। एसडीएम मेला, अभिनव पाठक ने बताया कि इस योजना के तहत योगी सरकार के निर्देश पर 26 चौराहों को विशेष रूप से आकर्षक आकार दिया जा रहा है। इनमें 06 चौराहों पर काम पूरा किया जा चुका है। साथ ही एक सप्ताह के भीतर बाकी 20 चौराहों का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
Attraction of Maha Kumbh 4
Attraction of Maha Kumbh 6
Attraction of Maha Kumbh 2
Attraction of Maha Kumbh 1
IPL 2025 में LSG की टीम में एक नहीं चार लीडर, मालिक ने गिना दिए नाम
आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग से ज्यादा है इस 10 साल के कृष अरोड़ा का IQ, दुनिया हुई नतमस्तक
IPL 2025 ऑक्शन के बाद अब इन 3 टीमों के पास हैं बेस्ट ओपनिंग जोड़ियां
बोर्ड एग्जाम में लाना है फुल मार्क्स तो ऐसे बनाएं टाइम टेबल, महीनेभर में खत्म हो जाएगा सिलेबस
रात में सोने से पहले करें इस अंग की मालिश, बिस्तर पर लेटती ही आएगी नींद, चिंता-तनाव हो जाएगा छूमंतर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited