Maha Kumbh: 26 नक्काशीदार मूर्तियां बनेंगी महाकुंभ का आकर्षण, वैज्ञानिक तरीके से किया जा रहा ट्रैफिक मैनेजमेंट

Attraction of Maha Kumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होने वाले अलौकिक महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं। महाकुंभ में श्रद्धालुओं का स्वागत अर्जुन, गरुड़, नंदी और ऐरावत करेंगे। योगी सरकार के निर्देश पर 26 चौराहों को विशेष रूप देने की योजना बनाई गई है। 26 नक्काशीदार मूर्तियां महाकुंभ का आकर्षण बनेंगी। वैज्ञानिक तरीके से ट्रैफिक मैनेजमेंट और सांस्कृतिक विविधता का सामंजस्य होगा। 6 चौराहों पर काम पूरा हो चुका है, जबकि एक सप्ताह में बाकी 20 को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

01 / 06
Share

26 नक्काशीदार मूर्तियां लोगों को करेंगी आकर्षित

महाकुंभ में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार आदिकालीन भारतीय संस्कृति की दिव्यता और अलौकिकता का दर्शन होने जा रहा है। आप चाहे किसी भी परिवहन के माध्यम से प्रयागराज पहुंचें, आपके स्वागत में स्वयं अर्जुन, गरुड़, नंदी, ऐरावत और मां गंगा के साथ ही श्रवण कुमार भी मौजूद रहेंगे। पौराणिक महत्व की ये 26 नक्काशीदार मूर्तियां महाकुंभ में आने वाले देशी विदेशी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र बनने जा रही हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रयागराज के 26 प्रमुख चौराहों पर स्थापित करने का काम जोर-जोर से चल रहा है।

02 / 06
Share

श्रद्धालुओं को आकर्षित करेंगी मूर्तियां

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप इस बार के महाकुंभ को दिव्य, नव्य और भव्य बनाने की तैयारी चल रही है। इसके तहत पौराणिक एवं भारतीय संस्कृति के महत्व की नक्काशीदार मूर्तियां शहर के प्रमुख चौराहों पर सजाई जा रही हैं। इनमें अर्जुन, गरुड़, नंदी, गदा के अलावा मां गंगा सहित तमाम ऐसी मूर्तियां है जो श्रद्धालुओं को आकर्षित करेंगी। एसडीएम मेला, अभिनव पाठक ने बताया कि इस योजना के तहत योगी सरकार के निर्देश पर 26 चौराहों को विशेष रूप से आकर्षक आकार दिया जा रहा है। इनमें 06 चौराहों पर काम पूरा किया जा चुका है। साथ ही एक सप्ताह के भीतर बाकी 20 चौराहों का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

03 / 06
Share

Attraction of Maha Kumbh 4

04 / 06
Share

Attraction of Maha Kumbh 6

05 / 06
Share

Attraction of Maha Kumbh 2

06 / 06
Share

Attraction of Maha Kumbh 1