ये हैं दुनिया के तीन सबसे स्मार्ट और तेज दिमाग लोग, एलन मस्क ने तैयार की लिस्ट

टेस्ला और SpaceX से सीईओ एलन मस्क को बिजनेस और टेक्नोलॉजी की दुनिया के सबसे तेज दिमाग लोगों में से माना जाता है। लेकिन वे किन लोगों को दुनिया का सबसे स्मार्ट व्यक्ति मानते हैं? उन्होंने स्वयं ही ऐसे तीन लोगों का नाम लिया है। तो फिर देर किस बात की चलिए जानते हैं -

एलन मस्क की लिस्ट
01 / 07

एलन मस्क की लिस्ट

एलन मस्क ने जिन तीन लोगों को दुनिया के सबसे स्मार्ट और तेज दिमाग लोगों की लिस्ट में रखा है, वह भी टेक्नोलॉजी की दुनिया का धुरंधर हैं और अमेरिका के बड़े बिजनेसमैन हैं।

लैरी एलिसन
02 / 07

लैरी एलिसन

एलन मस्क का कहना है कि ओरेकल के को-फाउंडर लैरी एलिसन को सबसे स्मार्ट लोगों में से एक मानते हैं। उन्होंने एक रिपब्लिकन सीनेटर के प्रश्न के जवाब में यह बात कही। पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने कहा, लैरी एलिशन बहुत स्मार्ट हैं।

टेस्ला के बोर्ड में रहे एलिसन
03 / 07

टेस्ला के बोर्ड में रहे एलिसन

एलन मस्क के एलिसन से गहरे संबंध हैं। वह साल 2018 से 2022 तक टेस्ला के बोर्ड में भी रहे हैं। कहा तो यह भी जाता है कि एलिसन ने साल 2022 में ट्विटर (अब X) के अधिग्रहण के समय मस्क की 1 बिलियन डॉलर की मदद की थी।

जेफ बेजोस भी लिस्ट में
04 / 07

जेफ बेजोस भी लिस्ट में

एलन मस्क के अनुसार दुनिया के सबसे स्मार्ट लोगों की लिस्ट में एमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजॉस (Jeff Bezos) का नाम भी आता है। उनके अनुसार जेफ बेजॉस ने कई मुश्किल और महत्वपूर्ण चीजें की हैं। उन्होंने ई-कॉमर्स और स्पेस एक्सप्लोरेशन में बेजॉस की उपलब्धियों को सराहा।

राइवलरी के बावजूद लिया बेजॉस का नाम
05 / 07

राइवलरी के बावजूद लिया बेजॉस का नाम

एलन मस्क ने जेफ बेजॉस का नाम लिया, जबकि दोनों के बीच बिजनेस से जुड़ी राइवलरी है। एलन मस्क की स्पेसएक्स और बेजॉस की ब्लू ऑरिजिन के बीच कॉमर्शियल स्पेस सेक्टर में कड़ी टक्कर है।

लैरी पेज भी एलन मस्क की लिस्ट में
06 / 07

लैरी पेज भी एलन मस्क की लिस्ट में

गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज को भी वह दुनिया के सबसे समझदार लोगों में से एक मानते हैं। उन्होंने लैरी की सफलता का जिक्र किया। एक समय एलन मस्क और लैरी पेज को काफी करीबी माना जाता था।

AI के भविष्य पर लैरी से असहमत
07 / 07

AI के भविष्य पर लैरी से असहमत

कहा जाता है कि एलन मस्क और लैरी पेज के बीच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के भविष्य को लेकर असहमति है, जिसके बाद दोनों के रिश्तों में खटास आई।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited