होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

ये हैं दुनिया के तीन सबसे स्मार्ट और तेज दिमाग लोग, एलन मस्क ने तैयार की लिस्ट

टेस्ला और SpaceX से सीईओ एलन मस्क को बिजनेस और टेक्नोलॉजी की दुनिया के सबसे तेज दिमाग लोगों में से माना जाता है। लेकिन वे किन लोगों को दुनिया का सबसे स्मार्ट व्यक्ति मानते हैं? उन्होंने स्वयं ही ऐसे तीन लोगों का नाम लिया है। तो फिर देर किस बात की चलिए जानते हैं -

एलन मस्क की लिस्ट एलन मस्क की लिस्ट
01 / 07
Share

एलन मस्क की लिस्ट

एलन मस्क ने जिन तीन लोगों को दुनिया के सबसे स्मार्ट और तेज दिमाग लोगों की लिस्ट में रखा है, वह भी टेक्नोलॉजी की दुनिया का धुरंधर हैं और अमेरिका के बड़े बिजनेसमैन हैं।

लैरी एलिसन लैरी एलिसन
02 / 07
Share

लैरी एलिसन

एलन मस्क का कहना है कि ओरेकल के को-फाउंडर लैरी एलिसन को सबसे स्मार्ट लोगों में से एक मानते हैं। उन्होंने एक रिपब्लिकन सीनेटर के प्रश्न के जवाब में यह बात कही। पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने कहा, लैरी एलिशन बहुत स्मार्ट हैं।

03 / 07
Share

टेस्ला के बोर्ड में रहे एलिसन

एलन मस्क के एलिसन से गहरे संबंध हैं। वह साल 2018 से 2022 तक टेस्ला के बोर्ड में भी रहे हैं। कहा तो यह भी जाता है कि एलिसन ने साल 2022 में ट्विटर (अब X) के अधिग्रहण के समय मस्क की 1 बिलियन डॉलर की मदद की थी।

04 / 07
Share

जेफ बेजोस भी लिस्ट में

एलन मस्क के अनुसार दुनिया के सबसे स्मार्ट लोगों की लिस्ट में एमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजॉस (Jeff Bezos) का नाम भी आता है। उनके अनुसार जेफ बेजॉस ने कई मुश्किल और महत्वपूर्ण चीजें की हैं। उन्होंने ई-कॉमर्स और स्पेस एक्सप्लोरेशन में बेजॉस की उपलब्धियों को सराहा।

05 / 07
Share

राइवलरी के बावजूद लिया बेजॉस का नाम

एलन मस्क ने जेफ बेजॉस का नाम लिया, जबकि दोनों के बीच बिजनेस से जुड़ी राइवलरी है। एलन मस्क की स्पेसएक्स और बेजॉस की ब्लू ऑरिजिन के बीच कॉमर्शियल स्पेस सेक्टर में कड़ी टक्कर है।

06 / 07
Share

लैरी पेज भी एलन मस्क की लिस्ट में

गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज को भी वह दुनिया के सबसे समझदार लोगों में से एक मानते हैं। उन्होंने लैरी की सफलता का जिक्र किया। एक समय एलन मस्क और लैरी पेज को काफी करीबी माना जाता था।

07 / 07
Share

AI के भविष्य पर लैरी से असहमत

कहा जाता है कि एलन मस्क और लैरी पेज के बीच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के भविष्य को लेकर असहमति है, जिसके बाद दोनों के रिश्तों में खटास आई।