बिहार में एक नहीं बल्कि 5 एक्सप्रेसवे, अब सड़क से नाप लें सभी 38 जिले, जान लें रूट

बिहार से होकर एक और एक्सप्रेसवे गुजरेगा केंद्र सरकार की ओर से वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे को मंजूरी मिलने के साथ ही अब राज्य में 5 एक्सप्रेसवे (Expressways in Bihar) का निर्माण किया जाएगा इन सभी की कुल दूरी करीब 2 हजार किलोमीटर से ज्‍यादा होगी बता दें कि यह एक्‍सप्रेसवे बिहार के अंदर अच्छी कनेक्टिविटी बनाने के साथ कई राज्‍यों को भी आपस में जोड़ेंगे।

बिहार को एक्सप्रेसवे  की सौगात
01 / 07

​बिहार को एक्सप्रेसवे की सौगात

बिहार को लगातार एक्सप्रेसवे (bihar expressway) की सौगात मिल रही है, अब वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे को भी केंद्र सरकार की ओर से स्वीकृति मिल गई है जिससे अब बिहार में 5 नए एक्‍सप्रेसवे बन रहे हैं, कहा जा रहा है कि ये पांचों एक्सप्रेसवे बिहार के 38 जिलों को आपस में कवर करेंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, इसमें से कुछ पूरी तरह ग्रीनफील्ड होंगे, पांचों एक्सप्रेसवे बन जाने से बिहार के ज्यादातर जिले इससे कवर हो जाएंगे।और पढ़ें

बिहार का पहला एक्सप्रेसवे औरंगाबाद-जयनगर एक्सप्रेसवे
02 / 07

​बिहार का पहला एक्सप्रेसवे औरंगाबाद-जयनगर एक्सप्रेसवे

बिहार का पहला एक्सप्रेसवे औरंगाबाद-जयनगर एक्सप्रेसवे (Amas Darbhanga Expressway), दूसरा रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे, तीसरा पटना-कोलकाता एक्सप्रेसवे, चौथा बक्सर- भागलपुर एक्सप्रेसवे और अब पांचवां एक्सप्रेसवे वाराणसी-कोलकाता है।

औरंगाबाद-जयनगर एक्सप्रेसवे का ये है रूट
03 / 07

​​औरंगाबाद-जयनगर एक्सप्रेसवे का ये है रूट​

​औरंगाबाद-जयनगर एक्सप्रेसवे गया से जहानाबाद और नालंदा बॉर्डर से होते हुए पटना में कच्ची दरगाह आएगा यहां से 6 लेन पुल से चकसिकंदर, महुआ (वैशाली) होते हुए ताजपुर (समस्तीपुर) जाएगा और वहां से दरभंगा एयरपोर्ट के पास से जयनगर पहुंचेगा।​

रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे छह से आठ लेन का होगा
04 / 07

रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे छह से आठ लेन का होगा​

रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे बिहार के रक्सौल से हल्दिया तक छह से आठ लेन का होगा, यह तकरीबन 695 किमी लंबा होगा और पूरी तरह ग्रीनफील्ड होगा, यह बिहार के 9 जिलों पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सारण, पटना, बिहारशरीफ, शेखपुरा, जमुई और बांका से होकर गुजरेगा

पटना-कोलकाता एक्सप्रेसवे
05 / 07

​पटना-कोलकाता एक्सप्रेसवे​

पटना-कोलकाता एक्सप्रेसवे बिहार के 5 जिलों को कवर करेगा और पटना (बख्तियारपुर), नालंदा (बिहारशरीफ), शेखपुरा, जमुई (सिकंदरा और चकाई), बांका के कटोरिया होते हुए मधुपुर, दुर्गापुर और पानागढ़ से ये रोड आगे निकलेगा

बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस वे से इन जिले के लोगों को बड़ी राहत
06 / 07

​बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस वे से इन जिले के लोगों को बड़ी राहत​

बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस वे बनने से जिन 12 जिले के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, उसमें ​औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, अरवल, नवादा, जमुई, शेखपुरा,​ भागलपुर और बांका जिला शामिल है।

वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेसवे देगा बड़ी राहत
07 / 07

​वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेसवे देगा बड़ी राहत​

वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेसवे (Varanasi-Ranchi-Kolkata Expressway)ये 619 किमी लंबाई के साथ चार राज्यों को कवर करेगा, जिसका 159 किमी लंबा हिस्सा बिहार के हिस्से आएगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited