एक्सप्रेसवे बिहार की बदलेंगे तकदीर! सड़क से पहुंच जायेंगे कहीं भी, इन शहरों को होगा खास फायदा

Bihar Upcoming Expressway: देश में एक्‍सप्रेसवे की बात करें तो उत्तर प्रदेश का पहला नंबर है वहीं बिहार को भी एक्‍सप्रेसव की सौगातें मिलने जा रही हैं यहां पर पांच एक्सप्रेस का निर्माण होने जा रहा है, यह एक्‍सप्रेसवे बिहार के अंदर कनेक्टिविटी बनाने के साथ कई राज्‍यों को भी आपस में जोड़ेंगे, इनसे बिहार से बंगाल, यूपी, झारखंड आना-जाना दोनों आसान हो जाएगा।

01 / 07
Share

बिहार को एक-दो नहीं बल्कि 5 एक्सप्रेस की सौगात

बिहार अभी तक एक्सप्रेसवे के मामले में काफी पीछे थे पर अब यहां भी एक्सप्रेसवे के आने से मानों सारा सीन ही बदलने वाला है, बता दें कि बिहार को एक-दो नहीं बल्कि 5 एक्सप्रेस (Upcoming Expressway in Bihar) की सौगात मिलने जा रही हैं राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण बिहार में 5 एक्‍सप्रेसवे बना रहा है, इनके बन जाने से बिहार राज्‍य के भीतर कनेक्टिविटी बहुत बेहतर हो जाएगी वहीं लोगों को भी काफी सुविधा हो जाएगी। बिहार में आमस दरभंगा एक्सप्रेसवे, रक्सौल हल्दिया एक्सप्रेसवे, कोलकाता एक्सप्रेसवे, बक्सर भागलपुर एक्सप्रेसवे, वाराणसी कोलकाता एक्सप्रेसवे बन रहे हैं।

02 / 07
Share

बिहार में बनने जा रहे हैं 5 एक्‍सप्रेसवे

राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने बिहार ने 5 और एक्‍सप्रेसवे बनाने का प्रस्‍ताव दिया इन सभी को मंजूरी भी मिल चुकी है और कुछ पर निर्माण कार्य प्रक्रिया शुरू हो गई है वहीं कुछ लाइन में हैं

03 / 07
Share

एक्‍सप्रेसवे को लेकर बिहार भी अब पीछे नहीं

इन एक्‍सप्रेसवे का निर्माण राज्‍य के भीतर ही कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए किया जा रहा है, सबसे ज्‍यादा एक्‍सप्रेसवे वाले राज्‍य की बात करें तो यूपी का नंबर पहला आता है पर बिहार भी अब पीछे नहीं।

04 / 07
Share

राज्‍यों को जोड़ेंगे 2 एक्‍सप्रेसवे

बिहार में बनने वाले 5 में से तीन एक्‍सप्रेसवे ऐसे हैं, जो कुछ राज्‍यों को आपस में जोड़ेंगे इसमें सबसे बड़ा रक्‍सौल-हल्दिया एक्‍सप्रेसवे है यह बिहार, झारखंड और पश्चिमी बंगाल को जोड़ेगा बिहार के रक्‍सौल जिले से निकलकर यह पश्चिम बंगाल के हल्दिया जिले को जोड़ेगा।

05 / 07
Share

अमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे

अमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे ( Amas-Darbhanga Expressway) राज्य के औरंगाबाद से दरभंगा समेत 8 जिलों से होते हुए गया तक जाएगा। ये एक्सप्रेस-वे औरंगाबाद के अमास से शुरू होगा जो अरवल, जहानाबाद, पटना, वैशाली, समस्तीपुर समेत सात जिलों को पार करते हुए दरभंगा तक पहुंचेगा।

06 / 07
Share

रक्‍सौल-हल्दिया एक्‍सप्रेसवे

बिहार में सबसे बड़ा 650 किलोमीटर का एक्सप्रेस वे रक्‍सौल-हल्दिया एक्‍सप्रेसवे है, यह एक्‍सप्रेसवे बिहार, झारखंड और पश्चिमी बंगाल को जोड़ेगा।ये बिहार के रक्‍सौल जिले से निकलकर यह पश्चिम बंगाल के हल्दिया जिले को आपस में जोड़ेगा।

07 / 07
Share

बक्‍सर भागलपुर एक्‍सप्रेसवे​

बिहार में बक्‍सर भागलपुर एक्‍सप्रेसवे करीब 308 किलोमीटर का होगा, ये बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस वे बक्सर, भोजपुर, रोहतास, अरवल, औरंगाबाद, गया सहित 12 जिलों को आपस में जोड़ेगा।