Modi Government 9 Years: जानें पीएम नरेंद्र मोदी के 9 साल के वो बड़े फैसले, इनसे कितना बदला देश

2014 में सत्ता के केंद्र में स्थापित हुई मोदी सरकार ने इस दौरान कई बड़े फैसले लिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता में आए 9 साल हो चुके हैं, 26 मई 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार की कमान संभाली थी और 2014 में मोदी लहर पर सवार होकर बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया था. वहीं, 2019 में आई मोदी सुनामी में बीजेपी ने 303 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी, इन 9 सालों में भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।

केंद्र सरकार ने 9 साल पूरे कर लिए हैं
01 / 13

केंद्र सरकार ने 9 साल पूरे कर लिए हैं

मोदी ने 26 मई 2014 को पीएम के रूप में शपथ ली थी, कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी एकजुटता के सामने अब साल 2024 में पीएम मोदी के सामने हैट्रिक लगाने की चुनौती है।

आम लोगों के बीच मोदी और उनकी सरकार की लोकप्रियता
02 / 13

​आम लोगों के बीच मोदी और उनकी सरकार की लोकप्रियता​

2014 में सता में आने के बाद सरकार ने नियमित अंतराल पर साफ संदेश दिया कि वह किसी भी तरह के फैसले लेने में नहीं हिचकेगी, आम लोगों के बीच मोदी और उनकी सरकार की लोकप्रियता के पीछे ये सबसे अहम कारक माना जाता है।

कई अहम फैसले लिए गए
03 / 13

​कई अहम फैसले लिए गए​

मोदी सरकार ने आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला किया, कोरोना महामारी के दौरान सरकार ने सख्त लॉकडाउन का फैसला किया। लोगों ने सरकार के फैसले लेने की तरीकों को पसंद किया वहीं सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाने जैसे फैसले भी लिए।

मोदी सरकार के 9 सालों में क्या कुछ बदला
04 / 13

​मोदी सरकार के 9 सालों में क्या कुछ बदला​

जनता को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं से लेकर इन्फ्रास्ट्रक्चर में बड़े निवेश समेत कई निर्णयों ने मोदी सरकार की स्वीकार्यता को बढ़ाया

राम मंदिर निर्माण
05 / 13

राम मंदिर निर्माण

2019 में मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने का फैसला किया था, राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 2020 में मोदी सरकार ने राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन कर दिया था अब प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर तैयार होने ही वाला है

पहले कार्यकाल में नोटबंदी का फैसला
06 / 13

पहले कार्यकाल में नोटबंदी का फैसला

साल 2016 में ही मोदी सरकार का एक और ऐसा फैसला आया जिसने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया और रात 12 बजे 500 और 1000 के नोट को चलन से बाहर कर दिया था, मोदी सरकार की ओर से ये फैसला काले धन पर प्रहार करने के लिए लिया गया था, हालांकि, इसकी बाद में काफी आलोचना भी हुई थी, मगर पीएम मोदी के इस फैसले को इतिहास हमेशा याद रखेगा।और पढ़ें

स्वच्छ भारत अभियान
07 / 13

​स्वच्छ भारत अभियान​

पीएम मोदी के कार्यकाल में जनता के स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांवों और शहरों में 12 करोड़ शौचालय बने

मोदी सरकार की जनधन योजना
08 / 13

​मोदी सरकार की जनधन योजना​

मोदी सरकार की जनधन योजना के तहत देशभर में 48.93 करोड़ लोगों ने अपने बैंक खाते खुलवाए, ये खाता जीरो बैलेंस के साथ शुरू होता है, पीएम मोदी की मुद्रा योजना में लोगों को बिना गारंटी के सस्ता ऋण दिया गया

स्वदेशी वैक्सीन के जरिये टीकाकरण अभियान
09 / 13

स्वदेशी वैक्सीन के जरिये टीकाकरण अभियान​

2021 में कोरोना से बचाव के लिए मोदी सरकार ने स्वदेशी वैक्सीन के जरिये टीकाकरण अभियान की शुरुआत की।

मन की बात से लोगों तक पहुंच
10 / 13

​'मन की बात' से लोगों तक पहुंच​

पीएम मोदी बीते 9 साल में लोगों से जुड़ने के लिए नई संवाद शैली अपनाई साल 2014 से ही उन्होंने लोगों के बीच अधिक से अधिक पहुंचने की परंपरा शुरू की और 9 साल पूरा होने के बावजूद यह सिलसिला जारी है।

मोदी सरकार की सर्जिकल स्ट्राइक
11 / 13

​मोदी सरकार की सर्जिकल स्ट्राइक​

18 सितंबर 2016 को जम्मू-कश्मीर के उरी कैंप में जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादियों ने भारतीय सेना के ब्रिगेड हेडक्वॉटर्स पर हमला कर दिया था, इस हमले में भारत के 18 जवान शहीद हुए थे, इसके जवाब में 28-29 सितंबर 2016 की रात पहली बार देश ने सर्जिकल स्ट्राइक की

मोदी सरकार ने 5G सेवाओं की शुरुआत
12 / 13

​मोदी सरकार ने 5G सेवाओं की शुरुआत​

डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा करने के लिए 2022 में मोदी सरकार ने 5G सेवाओं की शुरुआत की।

फ्री राशन से लेकर फ्री मकान की सुविधा
13 / 13

​फ्री राशन से लेकर फ्री मकान की सुविधा​

उज्जवला योजना, फ्री मकान से लेकर फ्री राशन जैसी योजनाओं के जरिये सरकार ने इस वर्ग तक अपनी मजबूत पकड़ बनाई। इन योजनाओं का काफी फायदा भी मोदी सरकार को मिला है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited