घर का दरवाजा खुलते ही विदेश पहुंच जाते हैं यहां के लोग, अनोखा है बॉर्डर
दो देशों के बॉर्डर को लेकर आपकी क्या राय है। ज्यादातर लोग सोचते हैं कि दो देशों के बॉर्डर पर अक्सर दोनों ओर दोनों देशों के सैनिक खड़े रहते हैं। कई जगह तारों की बाड़ लगी होती है। कुछ जगह नदी ही बॉर्डर का काम करती है, लेकिन हर जगह ऐसा नहीं होता। दुनियाभर में कई ऐसी जगहें भी हैं, जहां लोग घर का दरवाजा खुलते ही दूसरे देश में पहुंच जाते हैं। चलिए आज ऐसी ही एक जगह के बारे में जानते हैं -
कहां है ये बॉर्डर
दो देशों के बीच जिस बॉर्डर की हम बात कर रहे हैं, वह बॉर्डर यूरोप में बेल्जियम और नीदरलैंड के बीच है। यहां दोनों देशों की सीमा रेखा एक गांव के बीच से गुजरी है। यहां कई लोग तो रात को सोते हुए करवट लेने पर ही विदेश पहुंच जाते हैं और कुछ लोग एक छलांग भर लगाने से विदेश हो आते हैं।
बिरला ही है बारले गांव
जी हां, यहां का बारले गांव अपने आप में बिरला ही है। यहां कई घर तो ऐसे हैं, जिनके बीच से देश की सीमा रेखा गुजरती है। गांव के लोग कुछ कदम चलकर विदेश पहुंच जाते हैं। कई लोगों के तो घर का दरवाजा ही विदेश में खुलता है।
दोनों देशों में गांव का नाम अलग
बेल्जियम के हिस्से में आने वाले बारले गांव का पूरा नाम बारले-हार्टोग है, जबकि नीदरलैंड वाले हिस्से को बारले-नासाऊ नाम से जाना जाता है। इस गांव में दोनों देशों की सरकारें मिलकर प्रशासन चलाती हैं।
बॉर्डर लाइन
दोनों देशों के बीच की सीमा रेखा इस गांव के कई घरों, बिल्डिंगों, दुकानों, दफ्तरों के बीच से गुजरती है और कई बिल्डिंगें बिल्कुल सीमा रेखा पर मौजूद हैं। यहां सीमा रेखा + के निशान से बनाई गई है। जिसके दोनों ओर दोनों देशों के नाम बेल्जियम के लिए B और नीदरलैंड के लिए NL लिखा गया है।
फ्रंट डोर रूल
बारले गांव में 'फ्रंट डोर रूल' लागू है। इस नीति का मतलब यह है कि जिस घर का दरवाजा जिस देश की ओर खुलता है, उसका एड्रेस भी उसी देश का होता है। यानी अगल-बगल के दो घर, दो अलग-अलग देशों में हो सकते हैं।
दिन में कई बार विदेश हो आते हैं
भले ही दुनिया में कई लोगों को विदेश जाने का मौका न मिलता हो, लेकिन बारले गांव के लोग दिन में दर्जनों पर विदेश हो आते हैं। गांव में किसी काम से इधर-उधर जाने पर वह एक देश से दूसरे में पहुंच जाते हैं।
टूरिस्ट प्लेस बना गांव
गांव के लोगों को यह अजीब नहीं लगता, लेकिन इसी खूबी के चलते लोग इस गांव में घूमने आते हैं। इस तरह से बारले एक पर्यटन स्थल बन गया है।
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
India Squad For England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited