US Heat Weather:हाय गर्मी! अमेरिका में पड़ी ऐसी गर्मी कि पिघल गई अब्राहम लिंकन की मूर्ति

गर्मी का आलम ये है कि क्या भारत क्या विदेश, बात अमेरिका की जहां इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है, बताते हैं कि कई जगहों पर तापमान 45 डिग्री के ऊपर तक पहुंच गया है, यहां अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की 6 फुट ऊंची वैक्स स्टेच्यू अचानक से पिघलने लगी।

अब्राहम लिंकन की मोम की प्रतिमा भीषण गर्मी के बीच पिघल गई
01 / 07

​अब्राहम लिंकन की मोम की प्रतिमा भीषण गर्मी के बीच पिघल गई​

अमेरिका में वाशिंगटन डीसी से भीषण गर्मी को लेकर ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर लोग हैरान हैं यहां एक स्कूल के पास अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की 6 फुट की ऊंची मोम की प्रतिमा स्थित है, जो भीषण गर्मी के बीच पिघल गई, सबसे पहले मूर्ति का सिर झुलसने के कारण पिघलमे लगा फिर उसके बाद पैर सूख गए, अब मूर्ति की मरम्मत की जा रही है।और पढ़ें

कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री के ऊपर
02 / 07

​कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री के ऊपर​

अमेरिका के कई हिस्सों में इस समय रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है बताते हैं कि कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री के ऊपर तक पहुंच गया है।

लिंकन की यह वैक्स स्टेच्यू पिघल गई
03 / 07

​लिंकन की यह वैक्स स्टेच्यू पिघल गई​

बताते हैं कि उत्तर-पश्चिमी वाशिंगटन में तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है जिसके कारण लिंकन की यह वैक्स स्टेच्यू पिघल गई।

तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल
04 / 07

​तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल​

भीषण गर्मी का आलम ये कि अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की 6 फुट ऊंची वैक्स स्टेच्यू अचानक से पिघलने लगी इसकी तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है

पिघल गया सिर और दाहिना पैर
05 / 07

​पिघल गया सिर और दाहिना पैर​

लिकंन की पिघलने वाली प्रतिमा की तस्वीरें बहुत तेजी से वायरल हो रही है इस तस्वीर को देखें तो लिंकन का सिर और दाहिना पैर पूरी तरह से पिघल गया है

द वैक्स मॉन्यूमेंट सीरीज़ का हिस्सा
06 / 07

​'द वैक्स मॉन्यूमेंट सीरीज़' का हिस्सा​

यह मूर्ति कलाकार विलियम्स IV की 'द वैक्स मॉन्यूमेंट सीरीज़' का हिस्सा है, कलाकार सैंडी विलियम्स IV ने फरवरी में गैरीसन एलिमेंट्री स्कूल के मैदान में कैंप बार्कर के ऐतिहासिक स्थल पर मोम की मूर्ति स्थापित की थी

तेज गर्मी से बेहाल है अमेरिका
07 / 07

​'तेज गर्मी से बेहाल है अमेरिका​

अमेरिका के कई हिस्सों में इस साल अत्यधिक तापमान देखा जा रहा है, लोगों को इस महीने गर्म हवाओं के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है यहां लोग बीते कई दशकों में सबसे ज्यादा गर्मी का अनुभव कर रहे हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited