Article 370 : अनुच्छेद 370 हटने के बाद बदल गई घाटी की फिजा, 5 सालों में 5 वादे हुए पूरे

केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर की जनता से कई वादे किए इनमें कई वादे पूरे हो चुके हैं। अलगाववाद और पत्थरबाजी में 99 फीसदी कमी आ गई है।

दशकों बाद सिनेमाघर खुले
01 / 06

दशकों बाद सिनेमाघर खुले

राज्य में फिल्म पॉलिसी लागू हुई। अब यहां फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग हो रही है। श्रीनगर में दशकों के बाद सिनेमाघर खुला।

पर्यटन में आई तेजी
02 / 06

​पर्यटन में आई तेजी​

अनुच्छेद 370 हटने और आतंकियों का सफाया होने के बाद पर्यटन में काफी तेजी आई है। पिछले साल 2.1 करोड़ लोग यहां पर्यटन करने पहुंचे। 2024 के शुरुआती छह महीने में एक करोड़ से ज्यादा लोग यहां घूमने के लिए आ चुके हैं।

बिछ रहा सड़कों का जाल
03 / 06

​बिछ रहा सड़कों का जाल​

श्रीनगर और बाकी इलाकों के तीव्र विकास के लिए केंद्र सरकार कई योजनाएं चला रहा है। सड़कों का जाल तेजी से बिछ रहा है।

कश्मीर की बहेतर छवि बनी
04 / 06

​कश्मीर की बहेतर छवि बनी

अनुच्छेद 370 हटने के बाद श्रीनगर में कई अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम हुए हैं। पर्यटन पर जी-20 का यहां सम्मेलन हुआ। इससे दुनिया में कश्मीर की बहेतर छवि बनी।

आतंकी घटनाएं कम हुईं
05 / 06

आतंकी घटनाएं कम हुईं

कश्मीर में घुसपैठ की घटनाओं पर काफी हद ृतक रोक लग गई है। दक्षिण कश्मीर में आतंकियों का एक तरह से सफाया हो गया है।

बाजारों में लौटी रौनक
06 / 06

बाजारों में लौटी रौनक

आतंकी घटनाओं के चलते बाजार में रौनक नहीं रहती थी। कम लोग आते थे लेकिन अब खरीदारी करने लोग ज्यादा निकलते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited