Article 370 : अनुच्छेद 370 हटने के बाद बदल गई घाटी की फिजा, 5 सालों में 5 वादे हुए पूरे

केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर की जनता से कई वादे किए इनमें कई वादे पूरे हो चुके हैं। अलगाववाद और पत्थरबाजी में 99 फीसदी कमी आ गई है।

01 / 06
Share

दशकों बाद सिनेमाघर खुले

राज्य में फिल्म पॉलिसी लागू हुई। अब यहां फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग हो रही है। श्रीनगर में दशकों के बाद सिनेमाघर खुला। और पढ़ें

02 / 06
Share

​पर्यटन में आई तेजी​

अनुच्छेद 370 हटने और आतंकियों का सफाया होने के बाद पर्यटन में काफी तेजी आई है। पिछले साल 2.1 करोड़ लोग यहां पर्यटन करने पहुंचे। 2024 के शुरुआती छह महीने में एक करोड़ से ज्यादा लोग यहां घूमने के लिए आ चुके हैं। और पढ़ें

03 / 06
Share

​बिछ रहा सड़कों का जाल​

श्रीनगर और बाकी इलाकों के तीव्र विकास के लिए केंद्र सरकार कई योजनाएं चला रहा है। सड़कों का जाल तेजी से बिछ रहा है। और पढ़ें

04 / 06
Share

​कश्मीर की बहेतर छवि बनी

अनुच्छेद 370 हटने के बाद श्रीनगर में कई अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम हुए हैं। पर्यटन पर जी-20 का यहां सम्मेलन हुआ। इससे दुनिया में कश्मीर की बहेतर छवि बनी। और पढ़ें

05 / 06
Share

आतंकी घटनाएं कम हुईं

कश्मीर में घुसपैठ की घटनाओं पर काफी हद ृतक रोक लग गई है। दक्षिण कश्मीर में आतंकियों का एक तरह से सफाया हो गया है। और पढ़ें

06 / 06
Share

बाजारों में लौटी रौनक

आतंकी घटनाओं के चलते बाजार में रौनक नहीं रहती थी। कम लोग आते थे लेकिन अब खरीदारी करने लोग ज्यादा निकलते हैं। और पढ़ें