Acharya Kishore Kunal Death: पटना महावीर मंदिर से लेकर बनवाए कई अस्पताल, पूर्व IPS के 'नेक कामों' की लंबी है फेहरिस्त
आचार्य किशोर कुणाल का निधन हो गया उन्हें 29 दिसंबर को कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके बाद उन्हें तुरंत महावीर वत्सला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी जान नहीं बचाई जा सकी ( Kishore Kunal Death) बता दें कि किशोर कुणाल पूर्व IPS ऑफिसर भी थे और आईपीएस की सेवा से रिटयारमेंट के बाद वे सामाजिक कार्यों से जुड़े, वो राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य भी थे। कुणाल पटना के महावीर मंदिर के सचिव भी थे, उनके सचिवत्व में महावीर मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य 30 अक्टूबर 1983 को शुरू हुआ और इसका उद्घाटन 4 मार्च 1985 को हुआ।
आचार्य किशोर कुणाल का निधन, लोग उनके नेक कामों को कर रहे याद
बिहार में पटना महावीर मंदिर के संस्थापक और राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य आचार्य किशोर कुणाल का हृदय गति रुकने से निधन (Acharya Kishore Kunal Death) हो गया बता दें कि 1950 में जन्मे किशोर कुणाल भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी (IPS Officer)हैं जो भारत के बिहार राज्य से हैं। वीपी सिंह की सरकार ने अयोध्या विवाद को संभालने के लिए गृह राज्य मंत्री के नेतृत्व में 1990 में एक 'अयोध्या सेल' की स्थापना की। किशोर कुणाल को इसके कामकाज में सहायता के लिए 'विशेष कर्तव्य पर अधिकारी' नियुक्त किया गया था। आईपीएस की सेवा से रिटयारमेंट के बाद वे सामाजिक कार्यों से जुड़े, किशोर कुणाल बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष और पटना के महावीर मंदिर न्यास के सचिव भी थे, महावीर ट्रस्ट ने बाद में महावीर कैंसर संस्थान की स्थापना की, मंदिर ने पहले ही चार बड़े अस्पताल स्थापित किए हैं और जरूरतमंद लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है। और पढ़ें
किशोर कुणाल की स्कूली शिक्षा मुजफ्फरपुर जिले के बरुराज गाँव में हुई
किशोर कुणाल पटना के महावीर मन्दिर न्यास के सचिव थे और पटना के ज्ञान निकेतन नामक प्रसिद्ध विद्यालय के संस्थापक भी हैं, उनकी स्कूली शिक्षा मुजफ्फरपुर जिले के बरुराज गाँव में हुई फिर उन्होंने पटना विश्वविद्यालय में इतिहास और संस्कृत का अध्ययन किया, 1970 में स्नातक की उपाधि प्राप्त की।
2001 में कुणाल ने स्वेच्छा से भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया
1972 में कुणाल गुजरात कैडर में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी बन गए, उनकी पहली पोस्टिंग आनंद में पुलिस अधीक्षक के रूप में हुई। 1978 तक वे अहमदाबाद के पुलिस उपायुक्त बन गए। 1983 में अपने मास्टर की पढ़ाई पूरी करने के बाद कुणाल को पटना में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया । 2001 में कुणाल ने स्वेच्छा से भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया।और पढ़ें
किशोर कुणाल महावीर मंदिर ट्रस्ट पटना के सचिव भी थे
सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। किशोर कुणाल महावीर मंदिर ट्रस्ट पटना के सचिव भी थे और इससे पहले महावीर आरोग्य संस्थान के सचिव थे। जिसमें वे गरीबों के लिए स्वास्थ्य सेवा में सुधार से जुड़े थे। उन्होंने पटना में ज्ञान निकेतन स्कूल की भी स्थापना की।और पढ़ें
महावीर कैंसर संस्थान की स्थापना की
कुणाल पटना के महावीर मंदिर के सचिव भी थे। उनके सचिवत्व में महावीर मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य 30 अक्टूबर 1983 को शुरू हुआ और इसका उद्घाटन 4 मार्च 1985 को हुआ। महावीर ट्रस्ट ने बाद में महावीर कैंसर संस्थान की स्थापना की।
उसी अस्पताल में अपना आखिरी सांस ली, जिसे उन्होंने खुद बनवाया था
किशोर कुणाल ने पटना में महावीर मंदिर, महावीर कैंसर अस्पताल और महावीर वात्सल्य अस्पताल की स्थापना की थी साथ ही वह अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य भी रहे उन्होंने उसी अस्पताल में अपना आखिरी सांस ली, जिसे उन्होंने खुद बनवाया था।
मंदिर ने चार बड़े अस्पताल स्थापित किए हैं
महावीर ट्रस्ट समिति कंकरबाग में महावीर आरोग्य संस्थान नामक एक अन्य अस्पताल भी चलाती है और इसके परिसर में महावीर नेत्रालय की स्थापना की गई है जो आंखों की समस्याओं से पीड़ित लोगों की जरूरतों को पूरा करता है। मंदिर ने पहले ही चार बड़े अस्पताल स्थापित किए हैं और जरूरतमंद लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है। किशोर कुणाल मुंडेश्वरी भवानी मंदिर के उत्थान में शामिल थे, जो गुप्त युग (343 ई।) से संबंधित पूर्वी क्षेत्र में 'सबसे पुराना' जीवित मंदिर है और कैमूर पहाड़ियों में स्थित है।और पढ़ें
UP के किस शहर में वो अनोखा कॉलेज, जहां के छात्र बने राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री
ऐश्वर्या और आरध्या के साथ नया साल मनाकर लौटे अभिषेक बच्चन, डिवोर्स की बातों पर पानी फेर दिया सुखी परिवार का संदेश
बैंकॉक में गुजारो 5 रात 6 दिन, रहना-खाना फ्री, तुरंत करो इस नंबर पर फोन
प्रेगनेंसी की शुरुआत में शरीर में दिखने लगते हैं ये 5 बदलाव, न्यू मैरिड कपल्स के लिए बड़े काम की है ये जानकारी
अभिषेक संग छुट्टी मनाकर महल जैसे ससुराल लौटीं ऐश्वर्या राय, एयरपोर्ट पर पहने ऐसे कपड़े की बेटी आराध्या भी देखती रह गईं, मां-बेटी के आगे पापा फ्लेट
जब तक नहीं पूरी होगी BPSC छात्रों की मांगें तब तक जारी रहेगा अनशन: प्रशांत किशोर
Josh Malihabadi Shayari: हद है अपनी तरफ़ नहीं मैं भी, और उन की तरफ़ ख़ुदाई है.., सीधे दिल में उतरते हैं जोश मलीहाबादी के ये चुनिंदा शेर
Delhi: पीएम मोदी आज ग्रामीण भारत महोत्सव 2025 का करेंगे उद्घाटन, भारत मंडपम में होगा कार्यक्रम
Bigg Boss 18: फिनाले वीक से पहले कटा कशिश कपूर का पत्ता, मेकर्स ने हथौड़ा मारकर चूर किया टॉप 5 बनने का सपना
Jasprit Bumrah injured: स्टेडियम छोड़ अस्पताल के लिए रवाना हुए जसप्रीत बुमराह, सिडनी टेस्ट से बाहर होने का खतरा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited