क्रेमलिन का बदला लेंगे पुतिन! यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने मोल ली निजी दुश्मनी
क्रेमलिन पर ड्रोन हमले के बाद रूस का पारा सांतवें आसमान पर पहुंच गया है। रिपोर्टों की मानें तो वह यूक्रेन पर नए सिरे से हमले कर रहा है। यूक्रेन के शहरों पर ड्रोन एवं मिसाइलों से बम गिराए जा रहे हैं।
01 / 10
बुधवार तड़के क्रेमलिन पर दो ड्रोन हमले हुए जिसके बाद रूस के तेवर बेहद सख्त हो गए हैं। रूस का आरोप है कि ये हमले यूक्रेन की ओर से राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को मारने के लिए हुए।
02 / 10
हालांकि, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का कहना है कि उनके देश के पास क्रेमलिन पर हमला करने की क्षमता नहीं है। रिपोर्टों में दावा किया गया है कि रूस की सेना यूक्रेन में डेढ़ किलोमीटर तक घुस गई है और वह शहरों को निशाना बना रही है।
03 / 10
साल 2008 से 2012 तक रूस के राष्ट्रपति रहे दमित्रि मेदवेदेव ने यूक्रेन की तुलना नाजी जर्मनी से करते हुए कहा कि 'आज के आतंकवादी कृत्य के बाद जेलेंस्की को शारीरिक रूप से हटाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है। हमें जेलेंस्की से बिना शर्त सरेंडर कराने की जरूरत नहीं है।'
04 / 10
जाहिर है कि रूस इन हमलों को बहुत ही गंभीरता से ले रहा है और उसकी तरफ से भीषण पलटवार की आशंका भी जताई जा रही है। रूस के संभावित हमलों को लेकर अमेरिका ने यूक्रेन में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है।
05 / 10
अमेरिका ने अपने नागरिकों से शेल्टर होम में शरण लेने की अपील की है। एडवाइजरी में अमेरिकी नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर की बात कही गई है। अमेरिका का कहना है कि रूस कीव पर मिसाइलों से हमला कर सकता है। रिपोर्टें लुहांस्क रीजन में रूस का ऑपरेशन शुरू होने की भी हैं।
06 / 10
क्रेमलिन पर ड्रोन हमले को लेकर सवाल भी उठाए जा रहे हैं क्योंकि कथित हमले का कोई स्वतंत्र सत्यापन नहीं किया गया है। सवाल है कि क्रेमलिन को इस घटना की सूचना देने में इतनी देर क्यों लग गई और इसके वीडियो बाद में क्यों सामने आए?
07 / 10
हमले को लेकर कई थ्योरी चल रही हैं। हमले की सच्चाई क्या है, यह अभी पूरी तरह से साफ नहीं हो पाई है। हालांकि, ड्रोन हमले का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में क्रेमलिन के पास नदी के उस पार से गोलीबारी और इमारतों के ऊपर से धुंआ उठता दिखाई दिया।
08 / 10
रूसी राष्ट्रपति के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने सरकारी समाचार एजेंसी ‘आरआईए नोवोस्ती’ को बताया कि पुतिन उस समय क्रेमलिन में नहीं थे तथा मॉस्को के बाहर अपने नोवो-ओगारयोवो निवास पर थे।
09 / 10
रूसी राष्ट्रपति के आधिकारिक कार्यालय को क्रेमलिन कहते हैं। क्रेमलिन ने कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सुरक्षित हैं और अपने कार्यक्रम में कोई बदलाव किए बगैर काम कर रहे हैं।
10 / 10
यूक्रेन की तरफ से इन आरोपों पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है। क्रेमलिन ने कथित घटना से संबंधित कोई सबूत पेश नहीं किया, और उसके बयान में अधिक विवरण शामिल नहीं था।
लेटेस्ट फोटोज़
मर्सिडीज ने मायबाक एस-क्लास को वापस बुलाया, बस इतने धन्नासेठों के पास
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
इस सप्ताह सूर्य और बुध इन 5 राशि वालों को कर देंगे मालामाल!
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
Stars Spotted Today: टॉक्सिक के सेट से लीक हुआ यश का लुक, एकदम नए अंदाज में दिखे रणबीर कपूर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited