अमेरिका में जानलेवा बवंडर, तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर

अमेरिका में जानलेवा बवंडर से तबाही की तस्वीरें दिल दहलाने वाली हैं। अब तक टॉरनेडो से 32 लोगों की मौत हो चुकी है। तूफान से अरकन्सास और इलियोनिस में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।

अरकन्सास में नेशनल इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया है और मदद के लिए नेशनल गार्ड्स को बुलाया गया है।
01 / 09

अरकन्सास में नेशनल इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया है और मदद के लिए नेशनल गार्ड्स को बुलाया गया है।

अमेरिका के 11 राज्यों में टॉरनेडो का असर हुआ है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बयान में कहा कि हम अब भी बवंडर से मची तबाही का आकलन कर रहे हैं।
02 / 09

अमेरिका के 11 राज्यों में टॉरनेडो का असर हुआ है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बयान में कहा कि हम अब भी बवंडर से मची तबाही का आकलन कर रहे हैं।'

राष्ट्रपति ने कहा कि हम जानते हैं कि समूचे अमेरिका में लोग अपने प्रियजनों के खोने का शोक मना रहे हैं आपदा से घायल लोगों के स्वस्थ होने की खबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
03 / 09

राष्ट्रपति ने कहा कि हम जानते हैं कि समूचे अमेरिका में लोग अपने प्रियजनों के खोने का शोक मना रहे हैं, आपदा से घायल लोगों के स्वस्थ होने की खबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।’

बाइडन ने इससे पहले देश के अधिकतर क्षेत्रों को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित किया था और वहां संघीय संसाधन एवं वित्तीय सहायता पहुंचाने का निर्देश दिया था।
04 / 09

बाइडन ने इससे पहले देश के अधिकतर क्षेत्रों को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित किया था और वहां संघीय संसाधन एवं वित्तीय सहायता पहुंचाने का निर्देश दिया था।

तूफान के प्रभाव से अरकंसास में कम से कम पांच लोगों की मौत हुई। अरकंसास की गवर्नर सारा हकाबी सैंडर्स पहले ही आपातकाल की घोषणा कर चुकी हैं और नेशनल गार्ड को सहायता के लिए बुलाया है।
05 / 09

तूफान के प्रभाव से अरकंसास में कम से कम पांच लोगों की मौत हुई। अरकंसास की गवर्नर सारा हकाबी सैंडर्स पहले ही आपातकाल की घोषणा कर चुकी हैं और नेशनल गार्ड को सहायता के लिए बुलाया है।

तूफान से 11 राज्यों में तबाही मचने और कई मकानों एवं कारोबारी संस्थानों के क्षतिग्रस्त होने पेड़ों के गिरने तथा आसपास के इलाकों में क्षति पहुंचने की खबरें हैं।
06 / 09

तूफान से 11 राज्यों में तबाही मचने और कई मकानों एवं कारोबारी संस्थानों के क्षतिग्रस्त होने, पेड़ों के गिरने तथा आसपास के इलाकों में क्षति पहुंचने की खबरें हैं।

राष्ट्रीय मौसम सेवा ने रविवार को पुष्टि की कि बवंडर से ब्रिजविले डेलावेयर में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। डेलावेयर राज्य पुलिस ने बताया कि रविवार रात को तूफान से बुरी तरह क्षतिग्रस्त एक मकान में एक व्यक्ति का शव मिला।
07 / 09

राष्ट्रीय मौसम सेवा ने रविवार को पुष्टि की कि बवंडर से ब्रिजविले, डेलावेयर में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। डेलावेयर राज्य पुलिस ने बताया कि रविवार रात को तूफान से बुरी तरह क्षतिग्रस्त एक मकान में एक व्यक्ति का शव मिला।

तूफान से टेनेसी के एक काउंटी में नौ लोगों की इंडियाना में पांच और इलिनोइस में चार लोगों की मौत हुई है।
08 / 09

तूफान से टेनेसी के एक काउंटी में नौ लोगों की, इंडियाना में पांच और इलिनोइस में चार लोगों की मौत हुई है।

इसके अलावा तूफान जनित घटनाओं में अलबामा और मिसिसिपी में भी लोगों की मौत हुई है।
09 / 09

इसके अलावा तूफान जनित घटनाओं में अलबामा और मिसिसिपी में भी लोगों की मौत हुई है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited