अमेरिका में जानलेवा बवंडर, तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर

अमेरिका में जानलेवा बवंडर से तबाही की तस्वीरें दिल दहलाने वाली हैं। अब तक टॉरनेडो से 32 लोगों की मौत हो चुकी है। तूफान से अरकन्सास और इलियोनिस में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।

01 / 09
Share

अरकन्सास में नेशनल इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया है और मदद के लिए नेशनल गार्ड्स को बुलाया गया है।

02 / 09
Share

अमेरिका के 11 राज्यों में टॉरनेडो का असर हुआ है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बयान में कहा कि हम अब भी बवंडर से मची तबाही का आकलन कर रहे हैं।'

03 / 09
Share

राष्ट्रपति ने कहा कि हम जानते हैं कि समूचे अमेरिका में लोग अपने प्रियजनों के खोने का शोक मना रहे हैं, आपदा से घायल लोगों के स्वस्थ होने की खबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।’

04 / 09
Share

बाइडन ने इससे पहले देश के अधिकतर क्षेत्रों को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित किया था और वहां संघीय संसाधन एवं वित्तीय सहायता पहुंचाने का निर्देश दिया था।

05 / 09
Share

तूफान के प्रभाव से अरकंसास में कम से कम पांच लोगों की मौत हुई। अरकंसास की गवर्नर सारा हकाबी सैंडर्स पहले ही आपातकाल की घोषणा कर चुकी हैं और नेशनल गार्ड को सहायता के लिए बुलाया है।

06 / 09
Share

तूफान से 11 राज्यों में तबाही मचने और कई मकानों एवं कारोबारी संस्थानों के क्षतिग्रस्त होने, पेड़ों के गिरने तथा आसपास के इलाकों में क्षति पहुंचने की खबरें हैं।

07 / 09
Share

राष्ट्रीय मौसम सेवा ने रविवार को पुष्टि की कि बवंडर से ब्रिजविले, डेलावेयर में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। डेलावेयर राज्य पुलिस ने बताया कि रविवार रात को तूफान से बुरी तरह क्षतिग्रस्त एक मकान में एक व्यक्ति का शव मिला।

08 / 09
Share

तूफान से टेनेसी के एक काउंटी में नौ लोगों की, इंडियाना में पांच और इलिनोइस में चार लोगों की मौत हुई है।

09 / 09
Share

इसके अलावा तूफान जनित घटनाओं में अलबामा और मिसिसिपी में भी लोगों की मौत हुई है।