Amrit Bharat Train: खुश कर देंगी अमृत ​​भारत ट्रेनें, वंदे भारत ट्रेनों को देंगी टक्कर; हाई क्वालिटी गाड़ी में होगा लग्जरी सफर

Amrit Bharat Train: भारतीय रेलवे को रफ्तार देने वाली अमृत भारत ट्रेनों को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। बता दें कि भारतीय रेलवे अगले दो साल में 50 ट्रेनें बनाएगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेल मंत्रालय ने अमृत भारत वर्जन 2.0 (Amrit Bharat Version 2.0) में 12 बड़े सुधार किए गए हैं और अगले दो साल में 'इंटिग्रल कोच फैक्टरी' (ICF) में 50 ऐसी ट्रेनें बनाई जाएंगी। अश्विनी वैष्णव ने बकायदा फैक्टरी का निरीक्षण किया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अमृत भारत ट्रेन की तस्वीरें भी साझा कीं। उन्होंने कहा कि अमृत भारत के दूसरे संस्करण को देखकर बहुत खुशी हुई।

अमृत भारत हुए कई सुधार
01 / 05

अमृत भारत हुए कई सुधार

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि अमृत भारत ट्रेन में 12 बड़े सुधार किए गए हैं। यह सुधार अर्धस्वचालित कपलेट, मॉड्यूलर शौचालय, चेयर पिलर और पार्टिशन, इमरजेंसी टॉक बैक फीचर, इमरजेंसी ब्रेक सिस्टम, वंदे भारत ट्रेन की तरह निरंतर प्रकाश प्रणाली, नए डिजाइन की सीट और बर्थ में किया गया है।

पैंट्री कार की भी व्यवस्था
02 / 05

पैंट्री कार की भी व्यवस्था

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अमृत भारत के दूसरे संस्करण की रेलगाड़ियों में नये डिजायन के साथ पूर्ण 'पैंट्री कार' (रसोईयान) बनायी गई है। उन्होंने कहा कि इन रेलगाड़ियों के निर्माण में निम्न आय और निम्न मध्य आय वर्ग के परिवारों को ध्यान में रखा जा रहा है।

50 नई ट्रेनें बनाई जाएंगी
03 / 05

50 नई ट्रेनें बनाई जाएंगी

रेल मंत्री ने कहा कि आने वाले दो साल में (इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में) अमृत भारत के द्वितीय संस्करण की 50 ऐसी ट्रेनें बनाई जाएंगी। इससे लंबी दूरी तक यात्रा करने वाले लोगों को सस्ती सेवा और उच्च गुणवत्ता वाला यात्रा अनुभव मिल सकेगा।

4
04 / 05

4

5
05 / 05

5

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited