Amrit Bharat Train: खुश कर देंगी अमृत भारत ट्रेनें, वंदे भारत ट्रेनों को देंगी टक्कर; हाई क्वालिटी गाड़ी में होगा लग्जरी सफर
Amrit Bharat Train: भारतीय रेलवे को रफ्तार देने वाली अमृत भारत ट्रेनों को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। बता दें कि भारतीय रेलवे अगले दो साल में 50 ट्रेनें बनाएगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेल मंत्रालय ने अमृत भारत वर्जन 2.0 (Amrit Bharat Version 2.0) में 12 बड़े सुधार किए गए हैं और अगले दो साल में 'इंटिग्रल कोच फैक्टरी' (ICF) में 50 ऐसी ट्रेनें बनाई जाएंगी। अश्विनी वैष्णव ने बकायदा फैक्टरी का निरीक्षण किया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अमृत भारत ट्रेन की तस्वीरें भी साझा कीं। उन्होंने कहा कि अमृत भारत के दूसरे संस्करण को देखकर बहुत खुशी हुई।
अमृत भारत हुए कई सुधार
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि अमृत भारत ट्रेन में 12 बड़े सुधार किए गए हैं। यह सुधार अर्धस्वचालित कपलेट, मॉड्यूलर शौचालय, चेयर पिलर और पार्टिशन, इमरजेंसी टॉक बैक फीचर, इमरजेंसी ब्रेक सिस्टम, वंदे भारत ट्रेन की तरह निरंतर प्रकाश प्रणाली, नए डिजाइन की सीट और बर्थ में किया गया है।
पैंट्री कार की भी व्यवस्था
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अमृत भारत के दूसरे संस्करण की रेलगाड़ियों में नये डिजायन के साथ पूर्ण 'पैंट्री कार' (रसोईयान) बनायी गई है। उन्होंने कहा कि इन रेलगाड़ियों के निर्माण में निम्न आय और निम्न मध्य आय वर्ग के परिवारों को ध्यान में रखा जा रहा है।
50 नई ट्रेनें बनाई जाएंगी
रेल मंत्री ने कहा कि आने वाले दो साल में (इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में) अमृत भारत के द्वितीय संस्करण की 50 ऐसी ट्रेनें बनाई जाएंगी। इससे लंबी दूरी तक यात्रा करने वाले लोगों को सस्ती सेवा और उच्च गुणवत्ता वाला यात्रा अनुभव मिल सकेगा।
आरामदायक होगा सफर
रेल मंत्री ने कहा कि अमृत भारत रेलगाड़ियों का डिजायन निर्धनतम लोगों को भी आरामदेह सफर की सुविधा प्रदान करने की दृष्टि से तैयार किया गया है।
वंदे भारत को टक्कर देगी अमृत भारत
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अमृत भारत को वंदे (भारत) स्लीपर और अमृत भारत के पहले संस्करण के अनुभव के आधार पर डिजाइन किया गया है। सामान्य कोच में आरामदायक सीट, चार्जिंग प्वाइंट, मोबाइल फोन और पानी की बोतल रखने की जगह और भी बहुत कुछ है।
IPL 2025 की सभी दस टीमों के 10 बेस्ट बॉलर
Jan 10, 2025
IPL टीमों को केन विलियमसन ने दिया बल्ले से जवाब, नहीं मिला था खरीदार
Bihar New Airport: बिहार से सीधे मिलेगी विदेश के लिए फ्लाइट, विस्तारित होंगे 2 हवाई अड्डे; मिथिला की होगी चांदी
क्या हैं सांता एना हवाएं? जिसकी वजह से भड़क रही कैलिफोर्निया की आग; तस्वीरों में देखें भयावह मंजर
करोड़ों की मालकिन होकर सुधा मूर्ति ने बेटी की शादी में पहनी थी इतनी सादी साड़ी, तो इकलौते बेटे की शादी में मेहंदी तक नहीं लगवाई, गजब है अंदाज
Vande Bharat Sleeper: आ गई लग्जरी स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, हर कोच में बनवा सकेंगे पसंदीदा खाना; शताब्दी भी नहीं ले पाएगी टक्कर!
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited