Amrit Udyan: 16 अगस्त से फिर खुल रहा अमृत उद्यान, फ्री होगी एंट्री; जानें टाइमिंग और खासियत

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 14 अगस्त को अमृत उद्यान को एक बार फिर आम जनता के लिए खोल दिया है। अगस्त 16 से इसकी एंट्री शुरू कर दी जाएगी। अब सितंबर 15 तक यहां आप यहां घूमने के लिए जा सकते हैं। आइए जानते हैं यहां क्या-क्या देखने को मिलेगा। इसकी टाइमिंग क्या है और यहां घूमने के लिए टिकट कहां मिलेगी-

01 / 05
Share

अगस्त 16 से मिलेगी एंट्री

राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान में होना एक अलग ही दुनिया में होने का अनुभव देता है। इसलिए इसे राष्ट्रपति भवन की ‘आत्मा’ भी कहा जाता है। इसके समृद्ध इतिहास के बारे में सभी को जानना चाहिए। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 14 अगस्त को इसे आज जनता के लिए खोल दिया है।

02 / 05
Share

साल में 2 बार खुलेगा अमृत उद्यान

पहले इसे साल में एक बार फरवरी माह में खोला जाता था। लेकिन, अब यहां फरवरी और अगस्त यानी इसे अब आम जनता के लिए साल में दो बार खोला जाएगा।

03 / 05
Share

अमृत उद्यान की टाइमिंग

अमृत उद्यान को शुक्रवार 16 अगस्त से 15 सितंबर तक आम जनता के लिए खोला जाएगा। अगर आप यहां शाम 5:15 के बाद जाते हैं एंट्री नहीं मिलेगी। अगस्त से सितंबर तक यहां जाने की टाइमिंग सुबह 10 बजे से लेकर 6 बजे तक है।

04 / 05
Share

​बुक करें ऑलनलाइन टिकट

अमृत उद्यान के लिए टिकट आप वेबसाइट visit.rashtrapatibhavan.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 के पास टिकट काउंटर भी बनाया गया है, यहां आप से भी टिकट खरीद सकते हैं।

05 / 05
Share

​इस दिन एंट्री होगी बंद

यहां आपको कई तरह के फूल और पौधे दिखने को मिलेंगे। अमृत उद्यान में सप्ताह में 6 दिन (मंगलवार से रविवार तक) राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति भवन म्यूजियम भी देखा जा सकता है। देखभाल और रखरखाव के लिए हर सोमवार इसे बंद रखा जाएगा।