​नेता हो तो ऐसा: नहीं ले सकता वेतन-भत्ते...डिप्टी-सीएम बनते ही पवन कल्याण ने जीत लिया सबका दिल​

आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व जनसेना पार्टी प्रमुख पवन कल्याण इन दिनों चर्चा में हैं। सिनेमा पर जादू बिखरने के बाद अब पवन अपने फैसलों से लोगों का दिल जीत रहे हैं। आंध्र प्रदेश को आगे ले जाने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे हैं। हाल में ही हुए आंध्र प्रदेश विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जन सेना पार्टी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

01 / 06
Share

​वेतन-भत्ते लेने से इनकार​

पवन कल्याण ने बताया कि राज्य की खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्होंने अपना वेतन लेने से इनकार किया है। उन्होंने अपने कार्यालय के लिए नया फर्नीचर सहित कोई भी विशेष भत्ता लेने से इनकार कर दिया।

02 / 06
Share

नया फर्नीचर लेने से इनकार

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में उनके कैंप कार्यालय के अधिकारियों ने उनसे कार्यालय के नवीनीकरण और नया फर्नीचर खरीदने के बारे में पूछा था, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया।

03 / 06
Share

मैं खुद ले आऊंगा फर्नीचर

एक बैठक में अधिकारियों ने डिप्टी सीएम से पूछा कि कैंप कार्यालय (नवीनीकरण) और मरम्मत के बारे में क्या किया जाए। इस पर पवन ने कहा, मैंने उनसे कहा कि कोई नया फर्नीचर मत खरीदो और अगर जरूरत पड़ी तो मैं खुद ही ले आऊंगा।

04 / 06
Share

कहा-मैं वेतन नहीं ले सकता

अभिनेता से राजनेता बने पवन कल्याण ने बताया कि सचिवालय के अधिकारी सदन में तीन दिन उपस्थित रहने के लिए 35,000 रुपये के उनके वेतन से संबंधित दस्तावेजों पर उनके हस्ताक्षर लेने आए थे, लेकिन मैंने उनसे कहा कि मैं वेतन नहीं ले सकता।

05 / 06
Share

धन के अभाव का दिया हवाला

कल्याण ने दावा किया कि पंचायत राज विभाग के पास पर्याप्त धन का अभाव है, जिसके कारण उन्होंने वेतन लेने से मना किया। उप-मुख्यमंत्री कल्याण पंचायती राज विभाग के मंत्री हैं।

06 / 06
Share

जनसेना पार्टी का शानदार प्रदर्शन

हाल में ही हुए आंध्र प्रदेश विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जन सेना पार्टी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पवन कल्याण की पार्टी जन सेना पार्टी ने एनडीए गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा था। गठबंधन में उनके हिस्से विधानसभा की 21 सीटें और 2 लोकसभा सीट आईं और सभी पर जीत हासिल की।