बिहार में एक और पुल ढहा, एक सप्ताह में गिरे पांच पुल; देखें दिल दहला देने वाली तस्वीरें
बिहार में पुल गिरने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते कुछ दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों से पुल गिरने की घटनाएं सामने आई है।
बिहार
बिहार में पुल ढहने की एक और घटना सामने आई है, जो एक सप्ताह से भी कम समय में राज्य की पांचवीं ऐसी घटना है। ताजा घटना प्रदेश के मधुबनी जिले के भेजा थाना क्षेत्र में सामने आई है, जो राज्य के उत्तरी छोर पर नेपाल की सीमा पर स्थित है।
ग्रामीण निर्माण विभाग
अधिकारियों ने हालांकि इस घटना के कोई जानकारी नहीं दी लेकिन ग्रामीण निर्माण विभाग से जुड़े सूत्रों ने बताया की है कि कुछ दिन पहले पुल का एक खंभा बह गया था। ग्रामीण निर्माण विभाग को 75 मीटर लंबे पुल के निर्माण का जिम्मा सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि इस पुल का निर्माण लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत से भुतही नदी पर किया जा रहा है।और पढ़ें
तेजस्वी यादव
सूत्रों ने दावा किया कि जिला प्रशासन को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है, वहीं संबंधित ठेकेदार को जल्द से जल्द मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया है। दो वर्ष से अधिक समय से निर्माणाधीन इस पुल के ढह जाने का वीडियो सार्वजनिक हुआ है। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने एक्स पर वीडियो साझा करते हुए अप्रत्यक्ष रूप से नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में एक और पुल ढह गया। आपको पता चला? अगर नहीं, तो बताइए क्यों?और पढ़ें
बहादुरगंज
वहीं इससे पहले बिहार के किशनगंज जिले में एक पुल ढह गया। राज्य में एक सप्ताह में पुल ढहने की यह चौथी घटना थी। किशनगंज जिले में धराशायी हुआ पुल कंकई नदी की सहायक नदी पर बना 70 मीटर लंबा पुल था। यह बहादुरगंज और दिघलबैंक ब्लॉक को जोड़ता था। इसके ढहने से दोनों शहरों के बीच सड़क संपर्क प्रभावित हुआ है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था। और पढ़ें
सीवान
बता दें, बिहार में पिछले हफ्ते सीवान और अररिया जिलों में पुल ढहने की तीन घटनाएं सामने आई थीं। अररिया जिले में 19 जून को बकरा नदी पर निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा उद्घाटन से पहले ही ढह गया था। यह 12 करोड़ रुपये की लागत से बना पुल था जो कि कुछ ही सेकंड में टूट गया था। बिहार में पिछले कुछ वर्षों में राज्य के विभिन्न स्थानों पर इस तरह की अनेक घटनाएं हुई हैं, जिससे राज्य में सार्वजनिक निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठे हैं।और पढ़ें
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
Iran Attack: तेहरान में सुप्रीम कोर्ट के पास आतंकी हमला, 2 जजों की मौत, हमलावर ने खुद को गोली मारी
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी संविधान संशोधन प्रस्ताव पास, तेजस्वी यादव को मिला लालू के समकक्ष अधिकार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited