कौन हैं Arun Yogiraj, जो Ayodhya के Ram लला की मूर्ति को देंगे असल आकार? जानिए

यूपी के अयोध्या में राम मंदिर के अंदर गर्भगृह में जो भगवान राम की मूर्ति होगी, उसे अरुण योगीराज असल आकार देंगे। वही उस प्रतिमा को अपने हाथों से तराशेंगे। आइए, जानते हैं उनके बारे में कि वह कैसे इस काम को करेंगे?:

कहां से ताल्लुक रखते हैं योगीराज
01 / 05

कहां से ताल्लुक रखते हैं योगीराज?

अरुण योगीराज जाने-माने मूर्तिकार और कलाकार हैं और वह मूल रूप से दक्षिण भारत के राज्य कर्नाटक के मैसूर के रहने वाले हैं।

तो यहां से लाई गई हैं शिलाएं
02 / 05

...तो यहां से लाई गई हैं शिलाएं

योगीराज अयोध्या में कर्नाटक के करकर गांव और हेगे देवेन कोटे गांव से लाई गई कृष्ण शिलाओं को प्रतिमा बनाने के लिए तराशेंगे।

योगीराज ही तय करेंगे कि
03 / 05

योगीराज ही तय करेंगे कि...

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य और उडुप्पी के संत स्वामी तीर्थ प्रसन्नाचार्य के मुताबिक, यह योगीराज ही तय करेंगे कि वह किस पत्थर पर मूर्ति बनाएंगे।

इस रूम में राम लला के होंगे दर्शन
04 / 05

इस रूम में राम लला के होंगे दर्शन

प्रसन्नाचार्य ने बताया कि भगवान की नई प्रतिमा पांच फुट ऊंची होगी। खड़ी मुद्रा वाली यह मूर्ति धनुष बाण लिए हुए पांच साल के बच्चे के रूप में होगी।

चंतप राय ने प्रतिमा को लेकर दिया यह अपडेट
05 / 05

चंतप राय ने प्रतिमा को लेकर दिया यह अपडेट

वहीं, ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा, ‘‘उच्च स्तरीय दल ने चट्टानों पर गहन तकनीकी-धार्मिक अध्ययन के बाद मूर्ति निर्माण के लिए कृष्ण शिला चुनी जाएगी।’’ (सभी फोटोज़ः arunyogiraj.com)

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited