अरसों बाद गले मिले केजरीवाल और सिसोदिया, देखें घर पर कैसे हुआ स्वागत
Arvind Kejriwal Returns Home: सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के कुछ घंटे बाद शुक्रवार शाम को तिहाड़ जेल से अरविंद केजरीवाल को रिहा कर दिया गया। आबकारी नीति ‘घोटाला’ मामले में जेल से रिहा होने के बाद केजरीवाल जब अपने घर पहुंचे तो उन्होंने अरसों बाद मनीष सिसोदिया को गले से लगाया।
जमानत मिलने के बाद केजरीवाल रिहा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति ‘घोटाला’ मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा जमानत दिए जाने के कुछ घंटे बाद शुक्रवार शाम को तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया। उन्होंने अपने समर्थकों का आभार जताते हुए कहा कि 'जेल मुझे कमजोर नहीं कर सकती'। इसके बाद वो घर पहुंचे तो सिसोदिया से गले मिले।
केजरीवाल ने माता-पिता का लिया आशीर्वाद
जेल की सलाखों से निकलकर जब सीएम अरविंद केजरीवाल अपने आवास पहुंचे तो उनकी मां ने आरती से उनका स्वागत किया। केजरीवाल ने अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया।
संजय सिंह को केजरीवाल ने लगाया गले
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जब अपने आवास पहुंचे, तो AAP नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर राघव चड्ढा, भगवंत मान और संजय सिंह मौजूद रहे। केजरीवाल ने संजय सिंह को भी गले से लगाया।
भगवंत मान से कैसे मिले सीएम केजरीवाल
जेल से निकलने के बाद केजरीवाल ने रोडशो में कहा कि मुझे इसलिए सलाखों के पीछे नहीं डाला गया, क्योंकि मैं भ्रष्ट था, बल्कि इसलिए कि मैंने राष्ट्रविरोधी ताकतों से लड़ाई लड़ी थी। घर पहुंचने पर उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से भी दमदार अंदाज में मुलाकात की।
जेल से बाहर आते ही क्या बोले केजरीवाल?
जेल से बाहर निकलने के बाद रोडशो के दौरान केजरीवाल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं उन लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मेरी रिहाई के लिए प्रार्थना की।' उन्होंने कहा, 'मेरे खून का एक-एक कतरा देश के लिए समर्पित है, मैंने मुश्किलों का सामना किया, लेकिन भगवान ने हमेशा मेरा साथ दिया।' केजरीवाल ने कहा, 'मेरा हौसला तोड़ने के लिए उन्होंने मुझे जेल में डाला, लेकिन मेरा हौसला पहले से कहीं अधिक है, जेल मुझे कमजोर नहीं कर सकती।' मुख्यमंत्री ने कहा, 'हमारे देश को कमजोर कर रही राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रखूंगा।'और पढ़ें
घर पहुंचे केजरीवाल तो क्या हुआ?
इससे पहले केजरीवाल जब तिहाड़ से बाहर आए तो पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता उनका जेल के बाहर इंतजार कर रहे थे। इसके बाद जब केजरीवाल घर पहुंचे तो उन्होंने अपने माता-पिता से आशीर्वाद लिया।
नीलम रत्न कौन से राशि के जातक को धारण करना चाहिए?
Nov 25, 2024
सर्दियों में आटे में गूंथ लें ये हरे पत्ते, इसकी रोटी खाएं या पराठा, महीनेभर में छांट देगा शरीर की चर्बी
December born people: दिसंबर महीने के जन्मे लोग कैसे होते हैं, जानिए इनका स्वभाव
दादा-परदादा की विरासत यूं जिंदा रखेंगी राहा कपूर.. जाने कैसे गाना सुनाकर बेटी पाल रहे रणबीर, गजब है कपूर खानदान की पेरेंटिंग
IPL Auction 2025: आईपीएल इतिहास के 5 महंगे भारतीय, टॉप पर हैं पंत
IPL इतिहास के सबसे महंगे पांच खिलाड़ी, टॉप पर भारतीयों का दबदबा
NTPC Green Energy IPO Allotment: NTPC ग्रीन IPO का अलॉटमेंट मिला या नहीं, जानें चेक करने की पूरी प्रोसेस
तुर्किये में उतरने के बाद रूसी विमान में लगी आग, यात्रियों और चालक दल को सुरक्षित निकाला गया
Bigg Boss 18 से एलिस का पत्ता कटते ही झूम उठे दर्शक, रोती-बिलखती ईशा सिंह के आंसुओं को कहा 'नकली'
'Stree 2' की सफलता के बाद Rajkummar Rao ने फीस बढ़ाने की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बोले 'निर्माताओं पर मैं बोझ...'
ऋषिकेश में ट्रक ने कई कारों को मारी टक्कर, UKD नेता त्रिवेंद्र सिंह पंवार समेत दो लोगों की मौत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited