जो बेटा अतीक अहमद को बचाने की कर रहा था प्लानिंग, STF ने उसी असद को मार गिराया

Atiq Ahmed Son Encounter: एकतरफ यूपी के माफिया डॉन और बाहुबली नेता अतीक अहमद जेल में बंद है तो दूसरी तरफ उसका सबसे छोटा बेटा असद गुरुवार को पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है। असद, उमेश पाल हत्याकांड में वांटेड था और कई दिनों से फरार था। इसी बीच यूपी पुलिस को खबर मिली कि असद अपने बाप को पुलिस के चंगुल से छुड़ाने की तैयारी कर रहा है, इससे पहले वो इसे अंजान देता, पुलिस की गोलियों का शिकार बन गया।

अतीक को छुड़ाने की थी तैयारी
01 / 05

अतीक को छुड़ाने की थी तैयारी

अतीक अहमद इस समय कई मामलों को लेकर जेल में बंद है। यूपी में दर्ज मामलों की सुनवाई के लिए उसे गुजरात से यूपी लाया जाता है। गुजरात से यूपी लाने के इसी क्रम में अतीक के छोटे बेटे असद ने शार्प शूटर मोहम्मद गुलाम के साथ खतरनाक प्लान बनाया था। प्लान था कि पुलिस के काफिले पर हमला करके वो अपने बाप यानि कि अतीक को छुड़ा ले जाएगा। इसी की तैयारी के लिए वो झांसी में था, जहां यूपी एसटीएफ के साथ हुए मुठभेड़ में असद मारा गया।और पढ़ें

कौन है असद अहमद
02 / 05

कौन है असद अहमद

असद अहमद, अतीक अहमद का तीसरे नंबर का बेटा है। यह उसका सबसे छोटा बेटा भी है। असद लखनऊ से पूरे गैंग को ऑपरेट करता था। अतीक ने अपने बेटे असद को लखनऊ के टॉप स्कूल में पढ़वाया था। स्कूल में भी वो गुंडागर्दी करता था। असद अपने चाचा अशरफ का चहेता था और जुर्म की दुनिया में उसी को फॉलो करता था।

गुनाहों की हिस्ट्री
03 / 05

गुनाहों की हिस्ट्री

असद ऐसे तो जयराम की दुनिया में स्कूल समय से ही एंट्री कर चुका था। तब छोटे-मोटे मामले को सुलझाता था, लेकिन जब स्कूल से निकला तो बाप के गैंग को ऑपरेट करने लगा। जिस विधायक राजू पाल हत्याकांड में अतीक फंसा था, उस केस के मुख्य गवाह उमेशपाल की हत्या करने में असद का ही हाथ था। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। और पढ़ें

कैसे मारा गया असद
04 / 05

कैसे मारा गया असद

यूपी लॉ एंड ऑर्डर के एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि असद अपने शार्प शूटर मोहम्मद गुलाम के साथ झांसी में छिपा है। असद अपने पिता को छुड़ाने की कोशिश कर रहा है। गुरुवार को झांसी में यूपी एसटीएफ ने असद को घेर लिया। जिसके बाद उसे सरेंडर करने के लिए कहा गया, लेकिन वो पुलिस पर फायरिंग करते हुए बाइक से भागने की कोशिश करने लगा। जिसके बाद एसटीफ ने जवाबी कार्रवाई करते हुए असद और गुलाम को मार गिराया। और पढ़ें

अतीक का पूरा परिवार कानून के शिकंजे में
05 / 05

अतीक का पूरा परिवार कानून के शिकंजे में

अतीक अहमद का पूरा परिवार ही अपराध की दुनिया में शामिल है। पत्नी से लेकर बेटा तक और भाई से लेकर बहन तक सभी पर कानूनी शिकंजा कस चुका है। अतीक अहमद, भाई अशरफ अहमद, बेटा उमर अहमद और अली अहमद विभिन्न मामलों में जेल में बंद हैं। पत्नी शाइस्ता परवीन फरार है। बहन आयशा के खिलाफ भी मामले दर्ज हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited