जो बेटा अतीक अहमद को बचाने की कर रहा था प्लानिंग, STF ने उसी असद को मार गिराया

Atiq Ahmed Son Encounter: एकतरफ यूपी के माफिया डॉन और बाहुबली नेता अतीक अहमद जेल में बंद है तो दूसरी तरफ उसका सबसे छोटा बेटा असद गुरुवार को पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है। असद, उमेश पाल हत्याकांड में वांटेड था और कई दिनों से फरार था। इसी बीच यूपी पुलिस को खबर मिली कि असद अपने बाप को पुलिस के चंगुल से छुड़ाने की तैयारी कर रहा है, इससे पहले वो इसे अंजान देता, पुलिस की गोलियों का शिकार बन गया।

01 / 05
Share

अतीक को छुड़ाने की थी तैयारी

अतीक अहमद इस समय कई मामलों को लेकर जेल में बंद है। यूपी में दर्ज मामलों की सुनवाई के लिए उसे गुजरात से यूपी लाया जाता है। गुजरात से यूपी लाने के इसी क्रम में अतीक के छोटे बेटे असद ने शार्प शूटर मोहम्मद गुलाम के साथ खतरनाक प्लान बनाया था। प्लान था कि पुलिस के काफिले पर हमला करके वो अपने बाप यानि कि अतीक को छुड़ा ले जाएगा। इसी की तैयारी के लिए वो झांसी में था, जहां यूपी एसटीएफ के साथ हुए मुठभेड़ में असद मारा गया।

02 / 05
Share

कौन है असद अहमद

असद अहमद, अतीक अहमद का तीसरे नंबर का बेटा है। यह उसका सबसे छोटा बेटा भी है। असद लखनऊ से पूरे गैंग को ऑपरेट करता था। अतीक ने अपने बेटे असद को लखनऊ के टॉप स्कूल में पढ़वाया था। स्कूल में भी वो गुंडागर्दी करता था। असद अपने चाचा अशरफ का चहेता था और जुर्म की दुनिया में उसी को फॉलो करता था।

03 / 05
Share

गुनाहों की हिस्ट्री

असद ऐसे तो जयराम की दुनिया में स्कूल समय से ही एंट्री कर चुका था। तब छोटे-मोटे मामले को सुलझाता था, लेकिन जब स्कूल से निकला तो बाप के गैंग को ऑपरेट करने लगा। जिस विधायक राजू पाल हत्याकांड में अतीक फंसा था, उस केस के मुख्य गवाह उमेशपाल की हत्या करने में असद का ही हाथ था। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।

04 / 05
Share

कैसे मारा गया असद

यूपी लॉ एंड ऑर्डर के एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि असद अपने शार्प शूटर मोहम्मद गुलाम के साथ झांसी में छिपा है। असद अपने पिता को छुड़ाने की कोशिश कर रहा है। गुरुवार को झांसी में यूपी एसटीएफ ने असद को घेर लिया। जिसके बाद उसे सरेंडर करने के लिए कहा गया, लेकिन वो पुलिस पर फायरिंग करते हुए बाइक से भागने की कोशिश करने लगा। जिसके बाद एसटीफ ने जवाबी कार्रवाई करते हुए असद और गुलाम को मार गिराया।

05 / 05
Share

अतीक का पूरा परिवार कानून के शिकंजे में

अतीक अहमद का पूरा परिवार ही अपराध की दुनिया में शामिल है। पत्नी से लेकर बेटा तक और भाई से लेकर बहन तक सभी पर कानूनी शिकंजा कस चुका है। अतीक अहमद, भाई अशरफ अहमद, बेटा उमर अहमद और अली अहमद विभिन्न मामलों में जेल में बंद हैं। पत्नी शाइस्ता परवीन फरार है। बहन आयशा के खिलाफ भी मामले दर्ज हैं।