अब जेल में भैंस धोयेंगे अतीक अहमद, मेहनताना 25 रुपए

कहते हैं कि पाप का घड़ा एक ना एक दिन जरूर फूटता है। अतीक अहमद के साथ कुछ ऐसा हुआ। दर्जनों केस में बाइज्जत बरी होने वाला अतीक उमेश पाल अपहरण केस में सजा पाने से बच ना सका। अब उसे कैदी नंबर 17052 के नाम से अपने बुरे कर्मों का भुगतान करना है। साबरमती जेल में बंद अतीक को मैनुअल और उसकी योग्यता के हिसाब से भैंस धोने के साथ कुछ और काम मिले हैं।

साबरमती जेल में अतीक अहमद
01 / 08

साबरमती जेल में अतीक अहमद

अतीक अहमद के गुनाहों की लिस्ट बहुत लंबी है। इस बाहुबली के बारे में कहा जाता है कि जगह कोई हो अपराध को अंजाम देने में वो बाज नहीं आता था। जेल में रहते हुए उसने कथित तौर पर उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम दिया।

अतीक अहमद कैदी नंबर 17052
02 / 08

अतीक अहमद कैदी नंबर 17052

अतीक अहमद को साबरमती जेल में नई पहचान मिली है। अब वो कैदी नंबर 17052 के नाम से जाना जाएगा। अब उसे खाने पीने के लिए मेहनत भी करनी होगी जेल मैनुअल ने उसकी पढ़ाई लिखाई के हिसाब से काम भी तय कर दिया है।

साबरमती जेल में करना होगा काम
03 / 08

साबरमती जेल में करना होगा काम

साबरमती जेल में अतीक अहमद को निराई गुड़ाई का काम करना होगा। दरअसल जब किसी अपराधी को सजायाफ्ता मान लिया जाता है तो उसे हर रोज जेल में कुछ घंटे काम करने होते हैं।

जेल में भैंस धोएगा अतीक अहमद
04 / 08

जेल में भैंस धोएगा अतीक अहमद

अतीक अहमद को उसकी योग्यता के हिसाब से भैंस धोने का काम दिया गया है। जो दिमाग कभी बम, बंदूक, दूसरों के हाथ और पैर को तोड़ने के बारे में सोचा करता था। अब उसे यह काम करना होगा।

बरेली जेल में बंद है अशरफ
05 / 08

बरेली जेल में बंद है अशरफ

उमेश पाल अपहरण कांड में अतीक अहमद के भाई अशरफ को अदालत ने दोषमुक्त कर दिया था। इस समय वो बरेली जेल में बंद है। अशरफ पर अतीक अहमद की तरह कई आरोप हैं।

उमेश पाल की हो चुकी है हत्या
06 / 08

उमेश पाल की हो चुकी है हत्या

उमेश पाल की फरवरी में हत्या कर दी गई थी। बता दें कि वो बीएसपी विधायक रहे राजू पाल हत्याकांड में मुख्य गवाह थे। कुछ आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है हालांकि अतीक का मास्टरमाइंड बेटा फरार है।

अतीक-अशरफ की पुरानी क्राइम हिस्ट्री
07 / 08

अतीक-अशरफ की पुरानी क्राइम हिस्ट्री

अतीक और अशरफ के सिर पर इतने मुकदमे दर्ज हैं कि शायद दोनों को गिनती ना याद हो। कहा जाता है कि प्रयागराज में जिस जमीन पर उनकी नजर पड़ जाती थी वो जमीन उनकी हो जाती थी। पुलिस महकमे के कुछ अफसर और सिपाही उसके दरबार की शान बढ़ाते थे।

योगी आदित्यनाथ के कड़े तेवर
08 / 08

योगी आदित्यनाथ के कड़े तेवर

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने साफ कर दिया है कि गुनाह करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। अतीक अहमद का मामला जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा में उठाया तो सीएम ने साफ कर दिया कि उस अपराधी को मिट्टी में मिला देंगे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited