अब जेल में भैंस धोयेंगे अतीक अहमद, मेहनताना 25 रुपए

कहते हैं कि पाप का घड़ा एक ना एक दिन जरूर फूटता है। अतीक अहमद के साथ कुछ ऐसा हुआ। दर्जनों केस में बाइज्जत बरी होने वाला अतीक उमेश पाल अपहरण केस में सजा पाने से बच ना सका। अब उसे कैदी नंबर 17052 के नाम से अपने बुरे कर्मों का भुगतान करना है। साबरमती जेल में बंद अतीक को मैनुअल और उसकी योग्यता के हिसाब से भैंस धोने के साथ कुछ और काम मिले हैं।

01 / 08
Share

साबरमती जेल में अतीक अहमद

अतीक अहमद के गुनाहों की लिस्ट बहुत लंबी है। इस बाहुबली के बारे में कहा जाता है कि जगह कोई हो अपराध को अंजाम देने में वो बाज नहीं आता था। जेल में रहते हुए उसने कथित तौर पर उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम दिया।

02 / 08
Share

अतीक अहमद कैदी नंबर 17052

अतीक अहमद को साबरमती जेल में नई पहचान मिली है। अब वो कैदी नंबर 17052 के नाम से जाना जाएगा। अब उसे खाने पीने के लिए मेहनत भी करनी होगी जेल मैनुअल ने उसकी पढ़ाई लिखाई के हिसाब से काम भी तय कर दिया है।

03 / 08
Share

साबरमती जेल में करना होगा काम

साबरमती जेल में अतीक अहमद को निराई गुड़ाई का काम करना होगा। दरअसल जब किसी अपराधी को सजायाफ्ता मान लिया जाता है तो उसे हर रोज जेल में कुछ घंटे काम करने होते हैं।

04 / 08
Share

जेल में भैंस धोएगा अतीक अहमद

अतीक अहमद को उसकी योग्यता के हिसाब से भैंस धोने का काम दिया गया है। जो दिमाग कभी बम, बंदूक, दूसरों के हाथ और पैर को तोड़ने के बारे में सोचा करता था। अब उसे यह काम करना होगा।

05 / 08
Share

बरेली जेल में बंद है अशरफ

उमेश पाल अपहरण कांड में अतीक अहमद के भाई अशरफ को अदालत ने दोषमुक्त कर दिया था। इस समय वो बरेली जेल में बंद है। अशरफ पर अतीक अहमद की तरह कई आरोप हैं।

06 / 08
Share

उमेश पाल की हो चुकी है हत्या

उमेश पाल की फरवरी में हत्या कर दी गई थी। बता दें कि वो बीएसपी विधायक रहे राजू पाल हत्याकांड में मुख्य गवाह थे। कुछ आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है हालांकि अतीक का मास्टरमाइंड बेटा फरार है।

07 / 08
Share

अतीक-अशरफ की पुरानी क्राइम हिस्ट्री

अतीक और अशरफ के सिर पर इतने मुकदमे दर्ज हैं कि शायद दोनों को गिनती ना याद हो। कहा जाता है कि प्रयागराज में जिस जमीन पर उनकी नजर पड़ जाती थी वो जमीन उनकी हो जाती थी। पुलिस महकमे के कुछ अफसर और सिपाही उसके दरबार की शान बढ़ाते थे।

08 / 08
Share

योगी आदित्यनाथ के कड़े तेवर

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने साफ कर दिया है कि गुनाह करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। अतीक अहमद का मामला जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा में उठाया तो सीएम ने साफ कर दिया कि उस अपराधी को मिट्टी में मिला देंगे।