अब जेल में भैंस धोयेंगे अतीक अहमद, मेहनताना 25 रुपए
कहते हैं कि पाप का घड़ा एक ना एक दिन जरूर फूटता है। अतीक अहमद के साथ कुछ ऐसा हुआ। दर्जनों केस में बाइज्जत बरी होने वाला अतीक उमेश पाल अपहरण केस में सजा पाने से बच ना सका। अब उसे कैदी नंबर 17052 के नाम से अपने बुरे कर्मों का भुगतान करना है। साबरमती जेल में बंद अतीक को मैनुअल और उसकी योग्यता के हिसाब से भैंस धोने के साथ कुछ और काम मिले हैं।
साबरमती जेल में अतीक अहमद
अतीक अहमद के गुनाहों की लिस्ट बहुत लंबी है। इस बाहुबली के बारे में कहा जाता है कि जगह कोई हो अपराध को अंजाम देने में वो बाज नहीं आता था। जेल में रहते हुए उसने कथित तौर पर उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम दिया।
अतीक अहमद कैदी नंबर 17052
अतीक अहमद को साबरमती जेल में नई पहचान मिली है। अब वो कैदी नंबर 17052 के नाम से जाना जाएगा। अब उसे खाने पीने के लिए मेहनत भी करनी होगी जेल मैनुअल ने उसकी पढ़ाई लिखाई के हिसाब से काम भी तय कर दिया है।
साबरमती जेल में करना होगा काम
साबरमती जेल में अतीक अहमद को निराई गुड़ाई का काम करना होगा। दरअसल जब किसी अपराधी को सजायाफ्ता मान लिया जाता है तो उसे हर रोज जेल में कुछ घंटे काम करने होते हैं।
जेल में भैंस धोएगा अतीक अहमद
अतीक अहमद को उसकी योग्यता के हिसाब से भैंस धोने का काम दिया गया है। जो दिमाग कभी बम, बंदूक, दूसरों के हाथ और पैर को तोड़ने के बारे में सोचा करता था। अब उसे यह काम करना होगा।
बरेली जेल में बंद है अशरफ
उमेश पाल अपहरण कांड में अतीक अहमद के भाई अशरफ को अदालत ने दोषमुक्त कर दिया था। इस समय वो बरेली जेल में बंद है। अशरफ पर अतीक अहमद की तरह कई आरोप हैं।
उमेश पाल की हो चुकी है हत्या
उमेश पाल की फरवरी में हत्या कर दी गई थी। बता दें कि वो बीएसपी विधायक रहे राजू पाल हत्याकांड में मुख्य गवाह थे। कुछ आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है हालांकि अतीक का मास्टरमाइंड बेटा फरार है।
अतीक-अशरफ की पुरानी क्राइम हिस्ट्री
अतीक और अशरफ के सिर पर इतने मुकदमे दर्ज हैं कि शायद दोनों को गिनती ना याद हो। कहा जाता है कि प्रयागराज में जिस जमीन पर उनकी नजर पड़ जाती थी वो जमीन उनकी हो जाती थी। पुलिस महकमे के कुछ अफसर और सिपाही उसके दरबार की शान बढ़ाते थे।
योगी आदित्यनाथ के कड़े तेवर
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने साफ कर दिया है कि गुनाह करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। अतीक अहमद का मामला जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा में उठाया तो सीएम ने साफ कर दिया कि उस अपराधी को मिट्टी में मिला देंगे।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited