Ayodhya: रामलला के दर्शन कर भावविभोर हुई गुजरात सरकार, CM भूपेंद्र पटेल संग मंत्रियों ने किया दर्शन-पूजन
Ayodhya Ram Mandir: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल के नेतृत्व में कैबिनेट के सदस्यों ने रामलला का दर्शन-पूजन किया। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सहजता से दर्शन कराया गया। योगी सरकार के मंत्री समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने गुजरात सरकार का भव्य स्वागत किया।
सीएम भूपेंद्र पटेल ने रामलला के दर्शन किये
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल ने अपने मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों के साथ शनिवार को अयोध्या स्थित नवनिर्मित मंदिर में श्री रामलला के दर्शन किये। मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि गुजरात के श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या में यात्री निवास बनेगा और इसके लिए राज्य के बजट में 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।और पढ़ें
यूपी के मंत्री और भाजपा नेताओं ने किया स्वागत
श्री रामलला के दर्शन के लिए 25 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शनिवार सुबह महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विशेष विमान से पहुंचा। उप्र सरकार में कृषि मंत्री और अयोध्या के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संगठन की तरफ से शैलेंद्र कोरी ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अन्य मंत्रियों का स्वागत किया और उन्हें अंगवस्त्र भेंट किये।और पढ़ें
'प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर में दर्शन का सौभाग्य'
इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा, 'मुझे मेरे मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों के साथ प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर में दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। यह अवसर हम सभी के लिए बहुत ही भावुक और श्रद्धापूर्ण है।'
कलाकारों ने स्वागत में लोकनृत्य की प्रस्तुति दी
सांस्कृतिक मंच के कलाकारों ने उनके स्वागत में लोकनृत्य की प्रस्तुति दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गुजरात प्रदेश से आए अतिथियों की सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे।
रामराज्य की स्थापना का संकल्प- भूपेंद्र पटेल
भूपेंद्र पटेल ने कहा, 'विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अयोध्या मंदिर में प्रभु श्री राम चंद्र जी के नवीन विग्रह की अलौकिक प्राणप्रतिष्ठा देश में नए काल चक्र का उद्घोष है। इतना ही नहीं, यह अगले एक हजार वर्ष के लिए रामराज्य की स्थापना का संकल्प भी है।'और पढ़ें
सीएम पटेल बोले- एक नए युग की शुरुआत है
उन्होंने कहा कि राम मंदिर भारत की दृष्टि के दर्शन का मंदिर बन गया है और सही अर्थों में यह मंदिर राष्ट्र की चेतना और नव जागरण का मंदिर है। पटेल ने कहा कि श्री रामलला का प्राणप्रतिष्ठा समारोह राष्ट्रीय उत्सव के रूप में मनाया गया, जो एक नए युग की शुरुआत है। हर एक हिंदू का संकल्प था कि अयोध्या में राम मंदिर का भव्य निर्माण होना चाहिए जो अब पूर्ण हो गया है।और पढ़ें
देश भर से लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं अयोध्या
मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि देश भर से लाखों श्रद्धालु राम मंदिर में प्रभु के दर्शन के लिए अयोध्या आ रहे हैं। हमारी सरकार में गुजरात के तीर्थ यात्रियों के लिए विशेष आस्था ट्रेन शुरू की गई है, जिसके माध्यम से हजारों लोगों को रामलला के दर्शन का अवसर प्राप्त हुआ है।
पीएम मोदी और सीएम योगी का जताया आभार
भूपेंद्र पटेल ने बोला कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को रात्रि विश्राम की सुविधा प्राप्त हो इसके लिए यात्री निवास बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए राज्य के बजट में 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। अयोध्या में भविष्य में निर्मित होने वाले यात्री भवन के लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद देता हूं।और पढ़ें
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
RG Kar Rape Case: 'मैं रुद्राक्ष की पहनता हूं माला, अगर मैंने...'; जज के सामने गिड़गिड़ाने लगा संजय रॉय
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 10% बढ़कर 4701 करोड़ रुपये हुआ
JEE Main Admit Card 2025 OUT: जेईई मेन का एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
घूमने-फिरने के शौकीन लोगों के लिए बेस्ट है असम, खासियत जानकर बना लो ट्रैवल प्लान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited