Ram Mandir Exclusive Photos: राममय हुआ पूरा अयोध्या, लेटेस्ट तस्वीरों में देखें खूबसूरत झलकियां

​Ayodhya Ram Mandir latest image ramdarbar photo ramlala pratima viral photos of temple

राम मंदिर अयोध्या फोटो
01 / 05

​​राम मंदिर अयोध्या फोटो​​

​अयोध्या में आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। राम मंदिर समेत पूरी अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है। पूरा अयोध्या इस मौके पर राममय हो गया है। आज 12:30 पर लोग उस पल के गवाह बनेंगे, जिसका सालों से इंतजार हो रहा था।​

राम मंदिर की लेटेस्ट फोटो
02 / 05

​राम मंदिर की लेटेस्ट फोटो​

राम मंदिर की लेटेस्ट फोटो सामने आईं हैं, जिसमें राम मंदिर फूलों और लाइटों से सजा हुआ है, जिससे मंदिर की खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं। इन तस्वीरों में मंदिर बेहद भव्य नजर आ रहा है। राम मंदिर की ये तस्वीरें हर किसी का मनमोह रही हैं। सोशल मीडिया पर भी ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।

गर्भगृह की आलौकिक तस्वीर
03 / 05

​गर्भगृह की आलौकिक तस्वीर​

रामलला का गर्भगृह भी बेहद खूबसूरत सजा है, जिसे देखने वालों की इससे नजर ही नजी हट रही है। गर्भगृह में भगवान राम अपने बाल रूप में विराजमान हो चुके हैं। रामलला की इस प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान भी कई दिनों से चल रहा है।

प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण
04 / 05

​प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण​

राम की नगरी में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए देश-विदेश से मेहमान आए हैं। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सिर्फ ये मेहमान या अयोध्यावासी ही नहीं बल्कि पूरा देश देखने वाला है। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जा रहा है। जिसे लोग अपने-अपने घरों से देख सकते हैं।

राम मंदिर का हवाई दृश्य
05 / 05

​राम मंदिर का हवाई दृश्य​

अयोध्या राम मंदिर का हवाई दृश्य भी सामने आया है। जिसमें राम मंदिर के साथ ही अयोध्या भी दिख रहा है, राम मंदिर जितना मनमोहक सामने से दिख रहा है, इसका हवाई दृश्य भी उतना ही शानदार है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited