Ayodhya Ram Mandir : तस्‍वीरों में देखिए- अब तक कितना पूरा हुआ भव्‍य राम मंदिर का निर्माण, सामने आईं नई PHOTOS

Ayodhya Ram Mandir Latest Photos : अयोध्‍यानगरी में प्रभु श्रीराम का भव्‍य मंदिर तैयार ही होने वाला है। अब तक 80 फीसदी कार्य पूरा होने की बात कही जा रही है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय गर्भगृह में रामलला के विराजमान होने की तारीख भी बता चुके हैं। इसी बीच आज भव्‍य मंदिर की कुछ ताजा और मनमोहक तस्‍वीरें भी सामने आई हैं।

strongभव्य रूप ले रहा मंदिर strong
01 / 04

​भव्‍य रूप ले रहा मंदिर

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने फोटो को जारी किया है। मंदिर की भव्‍यता को देख रामभक्‍तों में प्रभु के दर्शन की लालसा बढ़ गई है।

strongमंदिर का निर्माण लगभग पूराstrong
02 / 04

मंदिर का निर्माण लगभग पूरा

प्रभु श्रीराम के मंदिर का 80 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है और बताया गया है कि गर्भगृह के 14 फीट तक पिलर भी बनकर तैयार हो चुके हैं।

strongगर्भगृह भी होगा खास strong
03 / 04

गर्भगृह भी होगा खास

राम मंदिर के गर्भगृह में विशेष किस्‍म के मकराना मार्बल का प्रयोग किया जा रहा है। जो कि काफी दुर्लभ पत्‍थर होता है। इससे गर्भगृह की शोभा और भी ज्‍यादा बढ़ जााएगी।

strongपीएम मोदी करेंगे स्थापनाstrong
04 / 04

पीएम मोदी करेंगे स्थापना

अयोध्‍या के स्वामी गोविंद देव गिरिजी महाराज बताते हैं कि जनवरी 2024 के तीसरे सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी भगवान रामलला की मूर्ति को गर्भगृह में स्थापित करेंगे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited