बिहार दरबार में बागेश्वर बाबा का चमत्कार ही चमत्कार, भक्तों की उमड़ी ऐसी भीड़, खंभे पर चढ़ गए लोग
Bageshwar Baba Patna: बागेश्वर बाबा यानि धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों बिहार में हैं। भक्तों को हनुमान कथा सुना रहा है। बागेश्वर बाबा इन दिनों पांच दिनों बिहार दौरे पर हैं। पटना के नौबतपुर के तरेत पाली मठ में उनका विशाल पंडाल लगा और वो वहां हनुमान कथा कर रहे हैं। इस दौरान भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी दिखी है। सड़कों पर जाम लग गया और लोग बाबा के दर्शन के लिए घंटों इंतजार करते दिखे हैं।
बिहार में बाबा का चमत्कार
Bihar के Patna में Baba Bageshwar के दिव्य दरबार का चौथा दिन है। चौथे दिन भी पर्ची से अर्जी सुनने वाले बाबा बागेश्वर को देखने-सुनने लाखों भक्त दरबार में पहुंचे। वहीं बाबा बागेश्वर ने फिर 'हिंदू राष्ट्र' के संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि मेरा संकल्प बिहार से पूरा हो रहा है।
खंभे पर चढ़े दिखे लोग
बागेश्वर बाबा का पटना कार्यक्रम काफी हिट रहा है। हनुमान कथा में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है। लोग खंभों पर चढ़े दिखे हैं।
भीड़ संभालने में आयोजकों के छुटे पसीने
बागेश्वर बाबा के दर्शन और उनकी हनुमान कथा सुनने के लिए इतनी भीड़ उमड़ पड़ी है कि सड़कों पर जाम लग गया है। भीड़ संभाले नहीं संभल रही है।
5 दिनों तक कार्यक्रम
बागेश्वर बाबा इन दिनों पांच दिनों बिहार दौरे पर हैं। पटना के नौबतपुर के तरेत पाली मठ में उनका विशाल पंडाल लगा और वो वहां हनुमान कथा कर रहे हैं। आज चौथा दिन है। आज भी बाबा की कथा चल रही है।
पंडाल में ही सो जा रहे भक्त
बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम के प्रति भक्तों का उत्साह इस तरह से है कि वो घर जा ही नहीं रहे हैं। पंडाल में ही सो जा रहे हैं।
सियासी पारा गर्म
बाबा बागेश्वर बाबा के बिहार दौरे ने सियासी पारे को भी गर्म कर रखा है। लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप धीरेंद्र शास्त्री का कड़ा विरोध कर रहे हैं। वहीं बीजेपी के नेता उनके सपोर्ट में खड़े दिख रहे हैं।
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
TMKOC के सोढ़ी सिंह की हालत हुई नाजुक, पिचके गाल, सांस लेने में तकलीफ, मौत के मुंह से आए हैं गुरुचरण सिंह
राशा थड़ानी का ये रूप देख चिल्लाते फिरेंगे Uyi Amma, तीसरा फोटो देख भूल बैठेंगे रवीना को भी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited