बिहार दरबार में बागेश्वर बाबा का चमत्कार ही चमत्कार, भक्तों की उमड़ी ऐसी भीड़, खंभे पर चढ़ गए लोग

Bageshwar Baba Patna: बागेश्वर बाबा यानि धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों बिहार में हैं। भक्तों को हनुमान कथा सुना रहा है। बागेश्वर बाबा इन दिनों पांच दिनों बिहार दौरे पर हैं। पटना के नौबतपुर के तरेत पाली मठ में उनका विशाल पंडाल लगा और वो वहां हनुमान कथा कर रहे हैं। इस दौरान भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी दिखी है। सड़कों पर जाम लग गया और लोग बाबा के दर्शन के लिए घंटों इंतजार करते दिखे हैं।

01 / 06
Share

बिहार में बाबा का चमत्कार

Bihar के Patna में Baba Bageshwar के दिव्य दरबार का चौथा दिन है। चौथे दिन भी पर्ची से अर्जी सुनने वाले बाबा बागेश्वर को देखने-सुनने लाखों भक्त दरबार में पहुंचे। वहीं बाबा बागेश्वर ने फिर 'हिंदू राष्ट्र' के संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि मेरा संकल्प बिहार से पूरा हो रहा है।

02 / 06
Share

खंभे पर चढ़े दिखे लोग

बागेश्वर बाबा का पटना कार्यक्रम काफी हिट रहा है। हनुमान कथा में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है। लोग खंभों पर चढ़े दिखे हैं।

03 / 06
Share

भीड़ संभालने में आयोजकों के छुटे पसीने

बागेश्वर बाबा के दर्शन और उनकी हनुमान कथा सुनने के लिए इतनी भीड़ उमड़ पड़ी है कि सड़कों पर जाम लग गया है। भीड़ संभाले नहीं संभल रही है।

04 / 06
Share

5 दिनों तक कार्यक्रम

बागेश्वर बाबा इन दिनों पांच दिनों बिहार दौरे पर हैं। पटना के नौबतपुर के तरेत पाली मठ में उनका विशाल पंडाल लगा और वो वहां हनुमान कथा कर रहे हैं। आज चौथा दिन है। आज भी बाबा की कथा चल रही है।

05 / 06
Share

पंडाल में ही सो जा रहे भक्त

बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम के प्रति भक्तों का उत्साह इस तरह से है कि वो घर जा ही नहीं रहे हैं। पंडाल में ही सो जा रहे हैं।

06 / 06
Share

सियासी पारा गर्म

बाबा बागेश्वर बाबा के बिहार दौरे ने सियासी पारे को भी गर्म कर रखा है। लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप धीरेंद्र शास्त्री का कड़ा विरोध कर रहे हैं। वहीं बीजेपी के नेता उनके सपोर्ट में खड़े दिख रहे हैं।