बागेश्वर धाम सरकार ने खोले राज, हर कोई रह गया हैरान
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की चर्चा चहुंओर है। उनके प्रशंसकों का कहना है कि गुरुजी मन की बात बता देते हैं। यह बात अलग कि इसे लेकर विवाद भी हुआ था हालांकि कानूनी तौर पर उन्हें इस बात के लिए क्लीन चिट मिली कि वो अंधविश्वास नहीं फैला रहे हैं। इन सबके बीच बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा कि मुश्किलें तो बहुत सी थीं। लेकिन हौसला कभी नहीं डिगा।
बागेश्वर धाम सरकार ने खोले राज, हर कोई रह गया हैरान
अभाव वाली जिंदगी
बाबा बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री बताते हैं कि उनकी मां को काफी संघर्ष करना पड़ा था। यहां तक कि खाने के लिए कभी कभी अन्न तक नहीं होता था।
मां को एक साड़ी में देखा
बाबा बागेश्वर धाम सरकार बताते हैं कि हमने वाली जिंदगी देखी। अपनी मां को सिर्फ एक साड़ी में देखा करता था।
सिर्फ एक पाजामे में गुजारा
उनके पास केवल एक पजामा होता था, जिसे धोकर वह अरगनी पर सुखाने के लिए टांगते थे। एक ही पाजामे में महीनों काट देते थे।
क्रिकेट के शौकीन
बाबा के दोस्त बताते है कि वो अच्छी बैटिंग कर लेते थे बाबा ऑलराउंडर थे। क्रिकेट पिच पर जब वो बैटिंग के लिए आते थे तो आउट करना आसान नहीं होता था।
जब टीवी देखने से मना किया
एक टीवी इंटरव्यू में बाबा बागेश्वर धाम ने बताया एक शख्स के पास टीवी देखने गए थे लेकिन उसे देख शख्स ने दरवाजा बंद कर लिया। इस वाक्या पर हमें खूब रोना आया था।
असंख्य फॉलोअर
बाबा के असंख्य फॉलोअर हैं। हाल ही में उनके दिव्य ज्ञान को लेकर कुछ राजनीतिक दलों ने खिल्ली भी उड़ाई थी। हालांकि वो कहते हैं कि जो लोग अल्पज्ञान रखते हैं उनके बारे में कुछ कहना ठीक नहीं।
मुश्किलों से उबारा
बाबा के प्रशंसकों का कहना है कि उन्होंने जिंदगी की तमाम मुश्किलों से लड़ने का हौसला दिया। ऐसा कभी लगता नहीं कि वो हम लोगों के साथ छल कर रहे हों।
सब आराध्य देव की कृपा
बाबा बागेश्वर धाम के नाम से मशहूर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कहते हैं कि उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि दूसरा कोई क्या कह रहा है। वो सबकुछ अपने आराध्य देव की कृपा से करते हैं।
इस सप्ताह सूर्य और बुध इन 5 राशि वालों को कर देंगे मालामाल!
IPL में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज, टॉप पर RCB के दो दिग्गज
शरीर में जमा यूरिक एसिड को खींचकर बाहर कर देते हैं ये घरेलू नुस्खे, जड़ से खत्म होगी जोड़ों के दर्द की समस्या
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited