PHOTOS: शेख हसीना के पति को जब इंदिरा गांधी ने दी थी नौकरी, जानिए पूरी कहानी

भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश का तख्तापलट हो गया है। प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे चुकी शेख हसीना भारत में हैं। वर्तमान में बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का नेतृत्व डॉ. मुहम्मद यूनुस कर रहे हैं। लेकिन, शेख हसीन अकेले भारत क्यों आईं। क्या उनका अपना कोई नहीं है, उनके शौहर कहां हैं, कौन हैं ? अगर आप भी इन सवालों का जवाब ढूंढ रहे हैं, तो इन सवालों के जवाब जानते हैं-

पिता का भारत से लगाव
01 / 05

पिता का भारत से लगाव

बांग्लादेश की पूर्वी प्रधानमंत्री शेख हसीन का भारत से गहरा रिश्ता है। उनके पिता शेख मुजीबुर्रहमान ने पूर्वी पाकिस्तान में हो रहे अत्याचार से आजाद कराने के लिए भारत से मदद मांगी थी। तब प्रधानमंत्री इंदिरागांधी ने भारतीय सेना की मदद से पूर्वी पाकिस्तान को आजाद कराया था। आजादी के बाद उनके पिता बांग्लादेश के राष्ट्रपति बने थे।और पढ़ें

पूरे परिवार की हत्या
02 / 05

​पूरे परिवार की हत्या

बांग्लादेश के सेना अधिकारियों ने 15 अगस्त 1975 को शेख हसीन के पिता मुजीबुर्रहमान, उनकी मां फजीलातुन्नेस मुजीब सहित तीनों बेटों को मार डाला था। इसके साथ ही उनके रिश्तेदारों की भी हत्या कर दी गई। इस हादसे में शेख हसीन और उनकी बहन जिंदा बच गए थे।

साइंटिस्ट से शादी
03 / 05

​साइंटिस्ट से शादी

शेख हसीन की शादी 17 नवंबर 1967 में एक न्युक्लियर साइंटिस्ट एम ए वाजिद मियां से हुई थी। पहले वह जर्मनी में साइंटिस्ट थे, बाद में बांग्लादेश में परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष भी थे।

एम ए वाजिद मियां का निधन
04 / 05

एम ए वाजिद मियां का निधन

परिवार पर हमले के दौरान वह अपने पति के साथ जर्मनी में थी। इसके बाद सन 1981 में बांग्लादेश से पहले वह 6 साल भारत में रही थीं। वाजिद मिया का लंबी बीमारी की वजह से साल 2009 में निधन हो गया था।

भारत में गुजारे दिन
05 / 05

भारत में गुजारे दिन

निर्वासन के दौरान शेख हसीन ने भारत के शरण मांगी थी। तभी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने दिल्ली के पंडारा रोड पर रहने के लिए घर दिया था और उनके पति को नौकरी दी थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited