Bangladesh Violence: कोई लूट ले गया PM हसीना का तकिया-बिस्तर, किसी ने चुराई कुर्सी; प्रदर्शनकारियों ने जमकर खाई बिरयानी

Bangladesh Violence: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हजारों प्रदर्शनकारी सोमवार को प्रधानमंत्री शेख हसीना के आधिकारिक आवास में घुस गए। पीएम आवास में घुसने के बाद प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया है। इससे पहले शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया था और वह आवास छोड़कर चली गई थी। हालांकि हसीना फिलहाल कहां हैं, इसकी कोई जानकारी नहीं है।

पीएम आवास में घुसी भीड़
01 / 06

पीएम आवास में घुसी भीड़

बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को सैन्य कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए राजधानी की तरफ मार्च किया और पीएम आवास में हजारों की संख्या में घुसे प्रदर्शनकारियों ने जमकर लूटपाट की।

पीएम का तकिया-बिस्तर लूटा
02 / 06

पीएम का तकिया-बिस्तर लूटा

प्रधानमंत्री आवास में घुसे उपद्रवियों ने सामानों को लूटना शुरू कर दिया है। किसी ने बेडशीट लूट लिया तो किसी ने तकिया उठा लिया। वहीं, कुछ लोग बकरा और बत्तख के साथ भी दिख रहे हैं।

पीएम आवास में बकरा भी लूटा
03 / 06

पीएम आवास में बकरा भी लूटा

पीएम आवास में लूटपाट के दौरान कुछ लोग बकरा और बत्तख के साथ भी दिख रहे हैं। ये लोग पीएम आवास से इन जानवरों को लेकर भाग गए हैं।

प्रदर्शनकारियों ने जमकर खाई बिरयानी
04 / 06

​प्रदर्शनकारियों ने जमकर खाई बिरयानी

इसके अलावा पीएम आवास के अंदर उपद्रवियों ने खाना भी खाया। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पीएम आवास के किचन में रखा हुआ खाना कैसे उपद्रवी खा रहे हैं।

पीएम आवास से कुर्सी लेकर भागे
05 / 06

पीएम आवास से कुर्सी लेकर भागे

इसके साथ ही प्रदर्शनकारी को हाथों में कुर्सी भी दिखा है, जो पीएम आवास से लूटकर बाहर निकल रहे हैं।

अवामी लीग के कार्यालय में आगजनी
06 / 06

अवामी लीग के कार्यालय में आगजनी

प्रदर्शनकारियों ने ढाका में स्थित अवामी लीग के कार्यालय में भी आगजनी की। बता दें कि बांग्लादेश में कई हफ्तों से हिंसक प्रदर्शन और सुरक्षा बलों व प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव का सिलसिला जारी है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited