PM Modi अबू धाबी में जिस BAPS मंदिर का उद्घाटन करेंगे, देखें देश के इन चार शहरों में उनके भव्य मंदिर

PM नरेंद्र मोदी कल यानी बुधवार 14 फरवरी को आबू धाबी में हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे। यूएई में यह पहला हिंदू मंदिर है, जिसे BAPS ने बनवाया है। यहां देखिए भारत के किन चार राज्यों में हैं BAPS के मंदिर।

01 / 05
Share

चार शहरों में BAPS मंदिर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार 13 फरवरी को दो दिवसीय यात्रा पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री अबू धाबी में एक हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी की पिछले 8 महीनों में यूएई की यह तीसरी और अब तक की सातवीं यात्रा होगी। पीएम मोदी कल यानी बुधवार 14 फरवरी को अबू धाबी में पहले हिंदी मंदिर, BAPS का उद्घाटन करेंगे। मध्य पूर्व में यह पहला पारंपरिक हिंदू मंदिर होगा। मंदिर कुल 27 एकड़ में फैला हुआ है। क्या आप जानते हैं कि भारत के चार शहरों में BAPS के भव्य मंदिर हैं। चलिए आज उनके बारे में जानते हैं।

02 / 05
Share

अहमदाबाद

BAPS स्वामीनारायण संस्था का एक भव्य मंदिर गुजरात के प्रमुख शहर अहमदाबाद में है। BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर अहमदाबाद में शाहीबाग रोड पर स्थित है।

03 / 05
Share

दिल्ली​

दिल्ली में नेशनल हाईवे (NH)-24 पर BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर (अक्षरधाम मंदिर) है। साल 2005 में बना यह मंदिर दिल्ली में आकर्षण का केंद्र है।

04 / 05
Share

​गांधीनगर​

गुजरात की राजधानी गांधीनगर में सेक्टर 20 के जे रोड पर BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर है। यह मंदिर अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से 32 किमी की दूरी पर है यहां पहुंचने में करीब 45 मिनट लगते हैं।

05 / 05
Share

मुंबई

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के दादर स्टेशन के पास स्वामीनारायण चौक है। यहीं पर BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर है।