भारत के वो रेलवे स्टेशन जिनसे निगाहें ना हटें, खूबसूरती में देते हैं दुनिया को टक्कर

भारत में रेलवे स्टेशनों की बहुत ज्यादा है, इस में छोटे से लेकर बड़े शहरों के बड़े रेलवे जंक्शन शामिल है इन सबके बीच देश के कुछ रेलवे स्टेशन अपनी अनोखी पहचान रखते हैं इनमें से कुछ स्टेशनों की अपनी खासियत है किसी का डिजाइन बेहद खूबसूरत है तो कोई करीब 150 साल पुराना है, यहां बात भारत के सबसे सुंदर रेलवे स्टेशनों (India's beautiful railway stations) की जो अपने आप में कुछ ना कुछ खासियतें समेटे हैं, इनके बारे में और जानें

कुछ रेलवे स्टेशनों का डिजाइन इतना खूबसूरत है जिसे देखते ही रह जाएं
01 / 07

कुछ रेलवे स्टेशनों का डिजाइन इतना खूबसूरत है जिसे देखते ही रह जाएं

भारतीय ट्रेनों में तो हम सभी ने यात्रा की है, यहां देश भर में रेलवे का विशाल नेटवर्क है और छोटे बड़े तमाम रेलवे स्टेशन भी इनमें से कुछ रेलवे स्टेशनों का डिजाइन इतना खूबसूरत है जिसे लोग देखते ही रह जाते हैं, कुछ ऐसे रेलवे स्टेशन हैं जो अपनी खूबसूरती और अत्यधिक सुविधाओं और अपनी संरचनात्मक ढांचे (Beautiful Railway Stations of India) के लिए बहुत पॉपुलर हैं, कुछ तो यूनेस्को ने विश्व की खूबसूरत धरोहरों में शामिल कर रखा है, जानिए भारत के वो रेलवे स्टेशन जो अपनी खासियतों के लिए जाने जाते हैं, इनमें मुंबई का छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, लखनऊ का चारबाग और भोपाल स्थित रानी कमला पति रेलवे स्टेशन का दुनिया के सबसे वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशनों में शुमार है।

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन भोपाल
02 / 07

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन भोपाल

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन में यात्रियों के लिए वर्ल्ड क्लॉस सुविधाएं मौजूद हैं, यह भोपाल शहर में स्थित है और भोपाल शहर का दूसरा रेलवे स्टेशन है बता दें कि यह भारत का पहला आईएसओ प्रमाणित निजी रेलवे स्टेशन है। 2021 में हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति के नाम से बदल दिया गया था।

मुंबई का छत्रपति शिवाजी टर्मिनस
03 / 07

मुंबई का छत्रपति शिवाजी टर्मिनस

अंग्रेजों के जमाने में बने इस स्टेशन को पहले विक्‍टोरिया टर्मिनस के नाम से जाना जाता था और यह भारत के बिजी स्टेशनों में से एक है, मुंबई का छत्रपति शिवाजी टर्मिनस अपनी खूबसूरती के कारण देश ही नहीं दुनिया में मशहूर है यही वजह है कि इसे यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट का दर्जा मिला है

नदी के तट पर बसा हावड़ा जंक्शन
04 / 07

नदी के तट पर बसा हावड़ा जंक्शन

देश के खूबसूरत स्टेशनों की लिस्ट में कोलकाता में हुगली नदी के तट पर बसा हावड़ा जंक्‍शन भी अपने बेहतरीन आर्किटेक्ट के लिए देश-दुनिया में अलग ही पहचान रखता है। खास बात यह कि ये देश का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है और यहां 23 प्लेटफॉर्म है हावड़ा जंक्शन लाल पत्थरों से निर्मित है और मुख्य पहचान यहां लगी बोरो घड़ी है।

लखनऊ का चारबाग रेलवे स्टेशन देता है महल का अहसास
05 / 07

लखनऊ का चारबाग रेलवे स्टेशन देता है महल का अहसास

लखनऊ का चारबाग रेलवे स्‍टेशन अपने बेहतरीन आर्किटेक्चर की वजह से देश के साथ ही दुनिया भर में प्रसिद्ध है, बड़े गुंबद और छोटी मीनारों के साथ इसका लुक देखते ही बनता है, इसका निर्माण अंग्रेजों के जमाने में हुआ था, बताते हैं कि हवाई जहाज से देखने पर चारबाग स्टेशन एकदम शतरंज जैसा लगता है।

वाराणसी जंक्शन भी है बेहद सुंदर
06 / 07

वाराणसी जंक्शन भी है बेहद सुंदर

वनारस का रेलवे स्टेशन गंगा के दाएं किनारे पर है, जब आप इस रेलवे स्टेशन को बाहर से देखते हैं तो यह किसी भव्य मंदिर जैसा लगता है, इस इमारत के ठीक ऊपर एक बड़ा सा चक्र भी है जिसमें रंगीन लाइटें जलती रहती हैं।

चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन
07 / 07

चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन

चेन्नई का रेलवे स्टेशन करीब 143 साल से भी ज्यादा पुराना है इस स्टेशन का निर्माण हेनरी इरविन नाम के शख्स ने किया था, इतने सालों से इस रेलवे स्टेशन की लगातार देख भाल होने के कारण यह आज और भव्य लुक देता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited