Bengaluru में आफत की बारिशः कहीं गिरी इमारत, कहीं अंडरपास में फंसे परिवार में गई एक जान; IPL मैच पर भी असर
कर्नाटक के बेंगलुरू शहर में रविवार (21 मई, 2023) को भारी बारिश के चलते जन जीवन पर खासा असर पड़ा। सड़कों पर जलजमाव की स्थिति से लेकर पोल, खंभे और पेड़ गिरने की घटनाओं के बीच एक इमारत खिसककर गिर गई, जबकि एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मैच पर भी प्रभाव पड़ा।
शहर में यूं गिर गई पुरानी इमारत
दक्षिण भारतीय सूबे की टेक सिटी या आईटी हब कहे जाने वाले बेंगलुरू में रविवार को जमकर पानी गिरा। इस बीच, शहर के विद्यारनयापुरा (Vidyaranyapura) इलाके में एक पुरानी इमारत गिर गई। यह बिल्डिंग दुर्घटना के बाद काफी तिरछी हो गई थी।
विधानसभा के पास अंडरपास में फंसा परिवार
सिटी में भारी बारिश के बीच विधानसभा (विधानसौध) के पास केआर सर्किल अंडरपास में पानी भर गया, जिसके बाग वहां फंसी कार में सवार एक परिवार के छह सदस्यों को दमकल और आपात सेवा कर्मियों ने बचाया।
महिला की चली गई जान
कार में सवार एक महिला की हालत गंभीर बताई गई, जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, बाद में पता चला कि महिला ने दम तोड़ दिया। सूत्रों के मुताबिक, रविवार दोपहर भारी बारिश और ओलावृष्टि के बीच हैदराबाद का छह लोगों का परिवार एक कार से यात्रा कर रहा था।
कैसे घटी दुर्घटना, जानिए
दरअसल, अंडरपास में पानी के स्तर को महसूस किए बिना कार चालक ने आगे बढ़ने की कोशिश की लेकिन बीच में ही कार लगभग जलमग्न हो गई। आनन-फानन में गाड़ी में बैठे लोग खुद को बचाने के लिए बाहर निकले।
लग्जरी ऑडी कार पर गिरा बड़ा पेड़
बारिश के चलते वहां जलस्तर बढ़ने लगा। जैसे ही परिवार के सदस्यों ने मदद के लिए शोर मचाया, आस-पास के लोग उन्हें बचाने के लिए आगे आए। लोगों ने साड़ियों और रस्सियों की मदद से उन्हें वहां से निकालने का प्रयास किया, जबकि एक अन्य इलाके में ऑडी कार पर विशाल पेड़ गिर गया।
45 मिनट देरी से हुआ आईपीएल मैच
बारिश के पानी से पिच को बचाने शहर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आनन फानन पूरे ग्राउंड को कवर किया गया था, जबकि मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर (आरसीबी) और गुजरात टाइटंस (जीटी) का मुकाबला लगभग 45 मिनट की देरी से चालू हुआ।
ODI क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
Jan 19, 2025
ये है दुनिया का सबसे लंबा आदमी, हाइट जान चौंक जाएंगे
Jan 19, 2025
GHKKPM 7 Maha Twist: प्यार में चूर होकर हदें पार करेंगे सवि और रजत, मौत के मुंह में समाएगा कियान
मुंह की बदबू ने किया शर्मिंदा तो काम आएंगे ये 5 घरेलू नुस्खे, हमेशा खुलकर ले पाएंगे ताजा सांस
TRAIN का फुलफॉर्म क्या होता है, पढ़ाकू भी नहीं जानते होंगे
रातभर पानी में भिगोकर रखें ये चीज, सुबह उठकर खाने से आएगी फौलादी ताकत, पहलवान भी पूछेंगे सेहत का राज
सादगी की मूरत हैं गौतम अडानी की पत्नी प्रीति, खूबसूरती में देती हैं नीता अंबानी को भी टक्कर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited