​रेलवे ने चलाई ऐसी टूरिस्ट AC ट्रेन, हवाई जहाज का बिजनेस क्लास भी फेल​

भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन 21 मार्च को लॉन्च की जा चुकी है। इस ट्रेन से यात्री पूर्वोत्तर के सफर का लुत्फ उठा सकते हैं। भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन यात्रियों को त्रिपुरा में गुवाहाटी, शिवसागर, अगरतला और उदयपुर, असम में जोरहाट और काजीरंगा, नागालैंड में उनाकोटी, दीमापुर और कोहिमा और मेघालय में चेरापूंजी और शिलांग जैसे शहरों को कवर करते हुए 15 दिनों की यात्रा पर ले जाएगी। (Photo Credit: Ministry of Railway Twitter Account)

01 / 07
Share

​एक से बढ़कर एक सुविधाएं

भारतीय रेलवे ने 21 मार्च को बिल्कुल नई भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन लॉन्च की है। इस ट्रेन में एक से बढ़कर एक सुविधाएं हैं। लुक भी शानदार है।

02 / 07
Share

​ रेल मंत्रालय ने वीडियो शेयर किया​

ट्रेन के खूबसूरत माहौल को दिखाने वाला एक वीडियो रेल मंत्रालय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है, इस एसी टूरिस्ट ट्रेन में मिलने वाली सुविधाओं की झलक देखने को मिली।

03 / 07
Share

​बिजनेस क्लास भी फेल

ये ट्रेन इस कदर शानदार है कि आपको लगेगा जैसे आप हवाई जहाज के बिजनेस क्लास को देख रहे हों। इसके अंदर का नजारा बेहद शानदार है।

04 / 07
Share

मिनी लाइब्रेरी

भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में बढ़िया डाइनिंग रेस्तरां और एक मिनी लाइब्रेरी है।

05 / 07
Share

​सफर के दौरान किताबें पढ़ने का लुत्फ

यात्री सफर के दौरान किताबें पढ़ने का लुत्फ उठा सकते हैं।

06 / 07
Share

पूर्वोत्तर राज्यों की यात्रा का लुत्फ

भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन को 21 मार्च को नई दिल्ली में हरी झंडी दिखाई गई। पूर्वोत्तर राज्यों की यात्रा की चाह रखने वालों के लिए ये ट्रेन किसी तोहफे से कम नहीं।

07 / 07
Share

​नॉर्थ ईस्ट डिस्कवरी: बियॉन्ड गुवाहाटी

'नॉर्थ ईस्ट डिस्कवरी: बियॉन्ड गुवाहाटी' (North East Discovery: Beyond Guwahati) थीम के तहत यह ट्रेन पूर्वोत्तर राज्यों के पर्यटकों को ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार है।