अमेरिका से भारत खरीदेगा किलर ड्रोन, MQ-9B की ताकत से कांप उठेगा चीन-पाकिस्तान

US India Drone Deal: क्या आप जानते हैं कि भारत और अमेरिका के बीच एमक्यू-9बी ड्रोन खरीद सौदे को लेकर क्या अपडेट है? अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस डील को लेकर सकारात्मक प्रगति के संकेत दिए हैं। आपको बताते हैं कि MQ-9B किलर ड्रोन कितना शक्तिशाली है? जिसने चीन-पाकिस्तान की टेंशन बढ़ा दी है।

ड्रोन डील बाइडन ने क्या कहा
01 / 06

ड्रोन डील बाइडन ने क्या कहा?

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारत द्वारा प्रमुख अमेरिकी रक्षा कंपनी ‘जनरल एटॉमिक्स’ से 31 एमक्यू-9बी सशस्त्र ड्रोन की खरीद को अंतिम रूप दिए जाने की दिशा में हुई प्रगति का स्वागत किया। बाइडन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन की बढ़ती सैन्य ताकत को लेकर साझा चिंताओं के बीच रक्षा उपकरण की द्विपक्षीय पारस्परिक आपूर्ति को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।और पढ़ें

भारत-अमेरिका संबंधों पर हुई चर्चा
02 / 06

भारत-अमेरिका संबंधों पर हुई चर्चा

अमेरिकी राष्ट्रपति ने शनिवार दोपहर डेलावेयर के विलमिंगटन में स्थित अपने निजी आवास पर मोदी की मेजबानी की और दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रक्षा व सैन्य भागीदारी को प्रगाढ़ बनाने के तरीकों समेत भारत-अमेरिका संबंधों के विभिन्न प्रमुख पहलुओं पर व्यापक चर्चा की। इस दौरान एमक्यू-9बी ड्रोन डील को लेकर बाइडन ने संकेत दिया।और पढ़ें

संयुक्त तथ्य-पत्र में क्या कहा गया
03 / 06

संयुक्त तथ्य-पत्र में क्या कहा गया?

मोदी-बाइडन वार्ता को लेकर एक संयुक्त तथ्य-पत्र में कहा गया कि दोनों नेताओं ने अमेरिका-भारत रक्षा औद्योगिक सहयोग के तहत हुई उल्लेखनीय प्रगति का स्वागत किया, जिसमें जेट इंजन, युद्ध सामग्री और ‘ग्राउंड मोबिलिटी सिस्टम’ के लिए प्राथमिकता के आधार पर सह-उत्पादन व्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए जारी सहयोग शामिल हैं।और पढ़ें

इस डील से भारत को फायदा
04 / 06

इस डील से भारत को फायदा

इसमें कहा गया, 'राष्ट्रपति बाइडन ने भारत द्वारा 31 जनरल एटॉमिक्स एमक्यू-9बी ड्रोन और उनसे संबंधित उपकरणों की खरीद की दिशा में हुई प्रगति का स्वागत किया, जिससे सभी क्षेत्रों में भारत के सशस्त्र बलों की खुफिया, निगरानी और टोही क्षमताओं में वृद्धि होगी।'

खरीद मूल्य को लेकर वार्ता पूरी
05 / 06

खरीद मूल्य को लेकर वार्ता पूरी

भारत अमेरिका की प्रमुख रक्षा उपकरण कंपनी ‘जनरल एटॉमिक्स’ से तीन अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक की राशि में ‘हंटर-किलर’ ड्रोन (16 स्काई गार्जियन और 15 सी गार्जियन) खरीद रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य चीन से लगी सीमा तथा हिंद महासागर क्षेत्र में निगरानी तंत्र को मजबूत करना है। जानकारी मिली है कि खरीद मूल्य को लेकर वार्ता पूरी हो चुकी है और दोनों पक्षों के बीच अगले महीने तक औपचारिक रूप से सौदे को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है।और पढ़ें

क्या है इस ड्रोन की खासियत
06 / 06

क्या है इस ड्रोन की खासियत

ये ड्रोन एक उच्च ऊंचाई वाला, लंबे समय तक चलने वाला मानवरहित विमान है। इसे दूर से ही संचालित किया जा सकता है। अमेरिकी रक्षा फर्म जनरल एटॉमिक्स की ओर से इसे बनाया और बेचा जाता है। खुफिया निगरानी और जानकारी हासिल करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। हर तरह के मौसम में इसे 40 से ज्यादा घंटों तक सैटेलाइट के जरिए उड़ान भरने के लिए डिजाइन किया गया है।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited