बिहार के इन एक्सप्रेसवे से चमक जायेंगे ये शहर, आना-जाना होगा आसान, बढ़ेगा बिजनेस भी

एक्सप्रेस (expressway) को लेकर देश में तेजी से काम हो रहा है, कई राज्यों में नए-नए एक्सप्रेस पर काम चल रहा है साथ ही नए-नए एक्सप्रेस बनाने को लेकर घोषणाएं भी हो रही है, बिहार भी एक्सप्रेस से मालामाल होने जा रहा है यहां पर पूरे पांच एक्सप्रेस (upcoming expressways in bihar) आ रहे हैं जो बिहार की दशा और दिशा दोनों बदल देंगें इससे बिहार के कई शहरों की आपस में कनेक्टिविटी बेहतरीन हो जाएगी साथ ही एक्सप्रेसवे से राज्य का आर्थिक विकास भी अच्छा होगा वहीं यहां से और राज्यों में आना-जाना भी आसान हो जाएगा।

01 / 07
Share

बिहार में नए एक्सप्रेसवे बनने से राज्य की तस्वीर ही बदल जाएगी

बिहार में किसी वक्त एक भी एक्सप्रेसवे (expressway in bihar) नहीं था पर अब सीन बदल गया है यहां पर अब एक्सप्रेसवे की बहार (upcoming expressways in bihar) है और यहां दो-तीन नहीं बल्कि पांच एक्सप्रेसवे (bihar new expressway) बन रहे हैं, इनके बनने से राज्य की तस्वीर ही बदल जाएगी, लोगों को बिहार से दूसरे राज्यों जैसे-बंगाल, झारखंड, यूपी, दिल्ली आदि स्थानों पर जाने में आसानी के साथ ही बिहार में ही एक शहर से दूसरे शहर जाना भी आसान हो जाएगा, साथ ही इससे राज्य की आर्थिक स्थिति में भी बदलाव आएगा बिजनेस के साथ कई आर्थिक गतिविधियां भी इन एक्सप्रेसवे के माध्यम से गति पकड़ेंगी, बता दें बिहार में औरंगाबाद-जयनगर एक्सप्रेसवे (aurangabad jaynagar expressway), रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे (raxaul haldia expressway), पटना-कोलकाता एक्सप्रेसवे, बक्सर- भागलपुर एक्सप्रेसवे और वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे बन रहे हैं।

02 / 07
Share

​एक्सप्रेसवे के निर्माण से बिहार में आवागमन व विकास को गति मिलेगी​

औरंगाबाद-जयनगर एक्सप्रेसवे, पटना-कोलकाता एक्सप्रेसवे, बक्सर- भागलपुर एक्सप्रेसवे, रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे, वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे के निर्माण से बिहार की सूरते-हाल ही बदल जाएगी और इनके निर्माण से राज्य में आवागमन को गति मिलेगी।

03 / 07
Share

​बिहार में एक्सप्रेसवे के निर्माण पर अच्छी खासा पैसा खर्च हो रहा है​

बिहार में एक्सप्रेसवे के निर्माण पर अच्छी खासा पैसा खर्च हो रहा है इस कवायद के पीछे का मकसद राज्य की जनता के आवागमन के साधनों में बढ़ोत्तरी करने के साथ ही राज्य में आपस में कनेक्टिविटी को भी अच्छा करना है।

04 / 07
Share

​औरंगाबाद-जयनगर एक्सप्रेसवे से कवर होने वाले शहर​

औरंगाबाद-जयनगर एक्सप्रेसवे से जहानाबाद और नालंदा के बॉर्डर से गुजरते हुए पटना में कच्ची दरगाह में आएगा यहां से चकसिकंदर, महुआ (वैशाली) के पूरब होते हुए ताजपुर (समस्तीपुर) जाएगा, वहां से दरभंगा एयरपोर्ट के समीप से गुजरते हुए जयनगर में समाप्त होगा औरंगाबाद से जयनगर तक की यह दूरी करीब 271 किलोमीटर लंबी होगी इससे पटना का गया और दरभंगा एयरपोर्ट से सीधा संपर्क हो जाएगा

05 / 07
Share

​पटना-कोलकाता एक्सप्रेसवे से कनेक्ट होंगे ये शहर

इस एक्सप्रेसवे से बिहार के पांच जिले कवर होंगे बता दें कि पटना, नालंदा (बिहारशरीफ), शेखपुरा, जमुई बांका के कटोरिया होते हुए मधुपुर, दुर्गापुर और पानागढ़ से आगे चलेगा, बिहारशरीफ, सिकंदरा, चकाई से झारखंड में देवघर के देवीपुर में एंटर होगा फिर ये मधुपुर की ओर निकल जाएगा इससे देवघर की बिहार और बंगाल से कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी।

06 / 07
Share

​भागलपुर-बक्सर एक्सप्रेसवे बनने से लोगों को काफी फायदा​

भागलपुर-बक्सर एक्सप्रेसवे बनने से लोगों को काफी फायदा होगा यानी कि समय की बचत होगी, यह एक्सप्रेसवे बक्सर, भोजपुर, रोहतास, अरवल, औरंगाबाद, गया सहित 12 जिलों को जोड़ेगा

07 / 07
Share

​रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे के निर्माण से कनेक्टिविटी होगी बढ़िया

हल्दिया -रक्सौल एक्सप्रेसवे छह से आठ लेन का होगा यह पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में आने वाला ग्रीन फील्ड एक्सेस नियंत्रित एक्सप्रेसवे है यह रक्सौल को हल्दिया बंदरगाह से जोड़ेगा बिहार से निकल कर रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे झारखंड में प्रवेश कर सरैयाहाट, नोनीहाट व दुमका से पश्चिम बंगाल के पानागढ़ से हल्दिया पोर्ट चला जाएगा।