तेजस्वी यादव बने पापाः देखें, जब बिटिया को पहली दफा गोद में थामा तो कैसा था रिएक्शन

बिहार के डिप्टी सीएम, लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और राजद नेता तेजस्वी यादव पिता बन गए हैं। उनको बेटी हुई है। सोमवार को यह जानकारी उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म टि्वटर के जरिए दी।

तेजस्वी यादव बने पापाः देखें जब बिटिया को पहली दफा गोद में थामा तो कैसा था रिएक्शन
01 / 06

तेजस्वी यादव बने पापाः देखें, जब बिटिया को पहली दफा गोद में थामा तो कैसा था रिएक्शन

बिहार के उप-मुख्यमंत्री, लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और राजद नेता तेजस्वी यादव पिता बन गए हैं।

खास मौके पर बहनें भी थीं साथ
02 / 06

खास मौके पर बहनें भी थीं साथ

यादव को बेटी हुई है। उन्होंने यह जानकारी सोमवार (27 मार्च, 2023) को टि्वटर के जरिए दी। राजद नेता ने ट्वीट किया- ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है।

गोद में बेटी को थामा दीदी से मिला आशीर्वाद
03 / 06

गोद में बेटी को थामा, दीदी से मिला आशीर्वाद

तेजस्वी ने अपनी नवजात बच्ची को जब पहली दफा देखा तो उसे गोद में लिया। वह उसे इस दौरान निहार रहे थे, जबकि दीदी (सबसे बड़ी) मीसा भारती ने इस दौरान यादव के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया।

हरे रंग के कपड़े में लिपटी थी बिटिया और
04 / 06

हरे रंग के कपड़े में लिपटी थी बिटिया और...

अस्पताल के वॉर्ड में इस दौरान तेजस्वी की बिटिया हरे रंग के कपड़े में लिपटी थी, जबकि उसके माथे का हिस्सा किनारे से जरा सा नजर आया।

तेजस्वी संग बेटी का खास लम्हा यूं हुआ कैद
05 / 06

तेजस्वी संग बेटी का खास लम्हा यूं हुआ कैद

वॉर्ड में जब तेजस्वी यादव बच्ची को गोद में लिए थे, तब वहां पर कई सारे लोग उनके फोटो खींचने और वीडियो रिकॉर्ड करने लगे थे।

छोटे लाल के घर आई  लक्ष्मी लालू बन गए बाबा
06 / 06

छोटे लाल के घर आई लक्ष्मी, लालू बन गए बाबा

तेजस्वी यादव को बेटी होने के बाद लालू यादव बाबा और राबड़ी देवी दादी बन गए हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited