BJP मिशन 2024: पटना में रविशंकर प्रसाद की Holi पार्टी में चिराग से लेकर मुकेश सहनी, बीजेपी ने साधे दूर तक तीर

शनिवार को बीजेपी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया इस कार्यक्रम में तमाम नेताओं ने शिरकत की, खास चेहरों की बात करें तो चिराग पासवान और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने इसमें शिरकत की और दोनों ने रविशंकर प्रसाद को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं, माना जा रहा है कि बीजेपी ने मिशन 2024 के लिए रणनीति पर काम शुरू कर दिया है।

रविशंकर प्रसाद का आमंत्रण
01 / 07

रविशंकर प्रसाद का आमंत्रण

मुकेश सहनी ने कहा कि पटना साहिब के सांसद श्री प्रसाद ने उन्हें समारोह में शमिल होने के लिए आमंत्रित किया था।

मुकेश सहनी ने चखा मालपुआ
02 / 07

मुकेश सहनी ने चखा मालपुआ

विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने इस होली पार्टी में की शिरकत और मालपुए का स्वाद भी लिया

सहनी ने झाल बजाकर फाग गीत भी गाया
03 / 07

सहनी ने झाल बजाकर फाग गीत भी गाया

मुकेश सहनी और रविशंकर प्रसाद दोनों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी इस मौके पर सहनी ने झाल बजाकर फाग गीत भी गुनगुनाए।

सहनी बीजेपी को बता रहे थे खराब
04 / 07

सहनी बीजेपी को बता रहे थे खराब

करीब 1 साल पहले तक मुकेश सहनी, बीजेपी को बुरा बता रहे थे, और साथ ना जाने की कसमें खा रहे थे, मगर अब सीन उलट नजर आ रहा है

चिराग पासवान का जुदा अंदाज
05 / 07

चिराग पासवान का जुदा अंदाज

चिराग पासवान राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अध्यक्ष हैं वे पिछड़ों के नेता माने जा रहे हैं, उनके इसी वोट बैंक को साधने की कवायद शुरू गई है

टूट की वजह बीजेपी को मानते रहे
06 / 07

टूट की वजह बीजेपी को मानते रहे

2020 के चुनाव के बाद बीजेपी और चिराग पासवान की तब की पार्टी एलजेपी में काफी अनबन सामने आई थी, और पार्टी के दो हिस्से हो गए थे, चिराग पासवान इसके पीछे की वजह बीजेपी को मानते रहे

ना स्थाई दोस्त और ना ही स्थाई दुश्मन
07 / 07

ना स्थाई दोस्त और ना ही स्थाई दुश्मन

राजनीति में ना तो स्थाई दोस्त और ना ही स्थाई दुश्मन, यह कहावत हमेशा सही मानी जाती है, शायद इसलिए बीजेपी भी सधे कदमों से मिशन 2024 को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ रही है

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited