होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

BJP मिशन 2024: पटना में रविशंकर प्रसाद की Holi पार्टी में चिराग से लेकर मुकेश सहनी, बीजेपी ने साधे दूर तक तीर

शनिवार को बीजेपी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया इस कार्यक्रम में तमाम नेताओं ने शिरकत की, खास चेहरों की बात करें तो चिराग पासवान और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने इसमें शिरकत की और दोनों ने रविशंकर प्रसाद को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं, माना जा रहा है कि बीजेपी ने मिशन 2024 के लिए रणनीति पर काम शुरू कर दिया है।

रविशंकर प्रसाद का आमंत्रण रविशंकर प्रसाद का आमंत्रण
01 / 07
Share

रविशंकर प्रसाद का आमंत्रण

मुकेश सहनी ने कहा कि पटना साहिब के सांसद श्री प्रसाद ने उन्हें समारोह में शमिल होने के लिए आमंत्रित किया था।

मुकेश सहनी ने चखा मालपुआ मुकेश सहनी ने चखा मालपुआ
02 / 07
Share

मुकेश सहनी ने चखा मालपुआ

विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने इस होली पार्टी में की शिरकत और मालपुए का स्वाद भी लिया

03 / 07
Share

सहनी ने झाल बजाकर फाग गीत भी गाया

मुकेश सहनी और रविशंकर प्रसाद दोनों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी इस मौके पर सहनी ने झाल बजाकर फाग गीत भी गुनगुनाए।

04 / 07
Share

सहनी बीजेपी को बता रहे थे खराब

करीब 1 साल पहले तक मुकेश सहनी, बीजेपी को बुरा बता रहे थे, और साथ ना जाने की कसमें खा रहे थे, मगर अब सीन उलट नजर आ रहा है

05 / 07
Share

चिराग पासवान का जुदा अंदाज

चिराग पासवान राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अध्यक्ष हैं वे पिछड़ों के नेता माने जा रहे हैं, उनके इसी वोट बैंक को साधने की कवायद शुरू गई है

06 / 07
Share

टूट की वजह बीजेपी को मानते रहे

2020 के चुनाव के बाद बीजेपी और चिराग पासवान की तब की पार्टी एलजेपी में काफी अनबन सामने आई थी, और पार्टी के दो हिस्से हो गए थे, चिराग पासवान इसके पीछे की वजह बीजेपी को मानते रहे

07 / 07
Share

ना स्थाई दोस्त और ना ही स्थाई दुश्मन

राजनीति में ना तो स्थाई दोस्त और ना ही स्थाई दुश्मन, यह कहावत हमेशा सही मानी जाती है, शायद इसलिए बीजेपी भी सधे कदमों से मिशन 2024 को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ रही है